शिव सेना हिंदुस्तान पंजाब चुनाव में उतारेगी 50 उम्मीदवार Shiv Sena Hindustan Punjab

0
1133
Shiv Sena Hindustan Punjab
Shiv Sena Hindustan Punjab

Shiv Sena Hindustan Punjab

आज समाज डिजिटल, लुधियाना: 

Shiv Sena Hindustan Punjab शिव सेना हिंदुस्तान पंजाब ईकाई की बैठक लुधियाना स्थित कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता ने की। जिसमें कृष्ण शर्मा राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब व राजस्थान संजीव देम कार्यकारी अध्यक्ष पंजाब विशेष रूप से उपस्थित हुए ।

गठबंधन का रास्ता भी खुला Shiv Sena Hindustan Punjab

आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी निहारा मंथन करते हुए पंजाब से 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान गुप्ता ने आने वाले समय में समानांतर विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन का रास्ता भी खुला रखते हुए कहा कि आने वाले समय में अगर गठबंधन होता है तो उसी हिसाब से पार्टी अपना निर्णय लेगी नहीं तो पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी करते हुए 50 उम्मीदवारों का चुनाव कर लिया है और पार्टी जल्दी ही अपने मजबूत उम्मीदवारों का ऐलान कर चुनाव मैदान में उतारेगी।

खालिस्तान विचारधारा का होगा विरोध Shiv Sena Hindustan Punjab

आज की प्रदेश स्तरीय बैठक में जिला पटियाला लुधियाना जालंधर अमृतसर फिरोजपुर मोगा फरीदकोट मुख्तसर बठिंडा संगरूर मानसा बरनाला फतेहगढ़ साहिब जिला रोपड़ होशियारपुर पठानकोट इन सभी जिलों से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पवन गुप्ता ने कहा खालिस्तानी विचार धारा के किसी भी एजेंडे का इन चुनावों में डटकर विरोध किया जाएगा। शिव सेना हिंदुस्तान हिंदुस्तान शक्ति सेना अपने चुनावी एजेंडे पर चुनाव लड़ते हुए जहां पंजाब के 45% हिंदुओं के साथ लगातार हो रहे अन्याय के विषय को जोरदार ढंग से उठाएगी, वहीं पर 35000 पंजाब के आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं को 781 करोड़ का पैकेज अकाली-भाजपा गठबंधन कांग्रेस के 10 साल के शासन काल में नहीं दिए जाने का विषय भी जोरदार ढंग से उठाया जाएगा।

मुफ्तखोरी के लालच का विरोध होगा Shiv Sena Hindustan Punjab

शिव सेना हिंदुस्तान हिंदुस्तान शक्ति सेना उन सभी पार्टियों का इस एजेंडे का विरोध करेगी जिसमें वे पंजाब को मुफ्त खोरी का लालच देकर पंजाब की सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं । शिव सेना हिंदुस्तान हिंदुस्तान शक्ति सेना पंजाब को समृद्ध शक्तिशाली और विशेष करके पंजाब की आम जनता को सेहत सुविधाएं मिल सकें शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सके और पंजाब में बड़े स्तर पर औद्योगीकरण हो पंजाब के व्यापारियों और उद्योगपतियों को किसी भी इंस्पीकेटरी राज्य का सामना ना करना पड़े। ऐसी नीतियों पर अमल करने के लिए प्रयास करेगी। शिव सेना हिंदुस्तान हिंदुस्तान शक्ति सेना का प्रमुख चुनावी मुद्दे होंगे।

ये लोग रहे मौजूद

आज के इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जसवीर राजू. युवा प्रधान पंजाब मनदीप शर्मा, पंजाब प्रधान महि भगरिया. राजिंदर पाल आनन्द रिटायरड डी एस पी पंजाब पुलिस रविन्द्र सिंगला, शमाकातं पान्डे, राजिंदर राणा, राम बचन राय, उपाध्यक्ष पंजाब राजा वालिया, संगठन मंतरी पंजाब अनिल लाल, महासचिव पंजाब रोहित अब्रॉल,  युवा चेयरमैन पंजाब नरेंद्र भारद्वाज, पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन मजदूर सेना गगन कुमार, जिला प्रधान व्यापार सेना कृष्ण कुमार, गोलू रामचंद्र यादव. जिला चेयरमैन खन्ना मजदूर सेना आदि वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Also Read : आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held

SHARE