Shimla News : संपूर्ण क्रांति आंदोलन महोत्सव में पहुंचे Governor

0
71
Shimla News : संपूर्ण क्रांति आंदोलन महोत्सव में पहुंचे Governor
जेपी सेनानी सम्मान से सम्मानित करते राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल।

Shimla News : शिमला। जेपी आंदोलन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में संपूर्ण क्रांति आंदोलन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ करते हुए Governor शिव प्रताप शुक्ल ने जयप्रकाश नारायण को भारत के नवनिर्माण का महान नायक बताया।

उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों के फलस्वरूप आज देश में लोकतंत्र को नई दिशा मिली है। देश के नवनिर्माण आंदोलन में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

देश की स्वतंत्रता संघर्ष और देश के निर्माण में उनका योगदान स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। Governor ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण यथार्थवादी थे और उन्होंने सपनों को हकीकत में बदला। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। Shimla News

यह भी पढ़ें: Orange Alert for Heavy Rain : हिमाचल के 5 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट

12 लोगों को जेपी सेनानी सम्मान Shimla News

Governor ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम प्रशंसनीय हैं और इनके माध्यम से उनकी स्मृतियों को संजोकर रखा जा रहा है।

इस अवसर पर Governor ने संपूर्ण क्रांति आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 12 लोगों को जेपी सेनानी सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय तिब्बत प्रशासन के पूर्व प्रधानमंत्री प्रो. सम्डोंग रिंपोचे, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीके त्रिपाठी, शोधार्थी, विचारक और समाजसेवी उपस्थित रहे। Shimla News

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh में नए आपराधिक कानूनों के तहत दर्ज होंगे मामले