Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण

0
142
Shakti Rani Sharma कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण
Shakti Rani Sharma कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण
  • लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेंस से नाखुश मतदाता
  • भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का दे रहे है आश्वासन
  • कोरोना में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा मदद को आए थे आगे

Haryana Elections 2024, (आज समाज), कालका: कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा एक उम्मीद की किरण के रूप में नजर आने लगी है। दरअसल, क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। जब भी कोई व्यक्ति यहां बीमार पड़ता है तो उन्हें या तो प्राइवेट अस्पतालों में जाकर अपनी जेबें ढ़ीली करनी पड़ती हैं या फिर सरकारी पीएचसी या सीएचसी से रेफर होकर पंचकूला के सरकारी अस्पताल पहुंचना पड़ता है।

मौजूदा विधायक समस्याएं सुलझाने में विफल

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए बीते पांच साल में मौजूदा विधायक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं जिसके चलते इलाके के लोग उनसे बेहद नाराज हैं। कालका विधानसभा क्षेत्र इसलिए इस बार के चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने का मन बना चुकी है।

चुनाव जीतने के बाद प्राथमिकता के आधार पर होंगे काम

भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा।

भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा स्थानीय मतदाताओं की समस्याओं और लचर स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह दुरुस्त करवाने का आश्वासन दे रही हैं और यही वजह है कि इलाके के लोगों को उनमें उम्मीद की एक किरण दिख रही है। शक्ति रानी शर्मा बार-बार यहां के वोटरों को आश्वस्त कर रही हैं कि चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद प्राथमिकता के आधार पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए काम किया जाएगा।

शक्ति रानी के समर्थन में इलाके के लोग

कालका विधानसभा क्षेत्र में अरसे से बनी कई पीएचसी और सीएचसी में अब तक डॉक्टरों की कमी है। कई इलाकों के लोगों का साफ कहना है कि इस चुनाव में वह शक्ति रानी शर्मा को सेवा करने का मौका देना चाहते हैं और ऐसे में भाजपा प्रत्याशी कालका विधानसभा क्षेत्र में एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में खड़ी दिखाई दे रही हैं।

कोरोना में पंडित विनोद शर्मा ने कोरोना किट्स मुहैया करवाई

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा।

कोरोना काल के दौरान जब स्थानीय नेता अपने घरों में दुबके थे और लोगों की कोई सुध नहीं ले रहे थे तब पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने कोरोना संक्रमण की परवाह न करते हुए कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कोरोना किट्स मुहैया करवाई। इसके अलावा उन्होंने इलाके में सेनिटाइजर का छिड़काव भी कराया, ताकि हलके के लोग कोरोना के संक्रमण से बच सकें। पंडित विनोद शर्मा ने लोगों की जरूरतों को भी पूरा किया, जबकि कांग्रेंस के नेता इस दौरान दिखाई ही नहीं दिए।

पंचकूला की तरह होना चाहिए बड़ा अस्पताल : जमदेश

कालका के लोगों का कहना है कि पहले की अपेक्षा अब कालका की आबादी काफी बढ़ गई है, लेकिन यहां पर अब भी स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर सीएचसी बनी हुई है। स्थानीय निवासी जमदेश धीमान का कहना है कि जब कालका एक अलग विधानसभा क्षेत्र है तो यहां पर भी पंचकूला की तरह एक बड़ा अस्पताल होना चाहिए। अस्पताल में सभी रोगों के डाक्टर भी होने चाहिए।

बड़ी तकलीफ होने पर मरीज भेजे जाते हैं पंचकूला या पीजीआई

जमदेश धीमान ने कहा, अगर कोई ज्यादा बड़ी इमरजेंसी हो जाती है तो मरीज को पंचकूला के सरकारी अस्पताल या फिर पीजीआई रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में कई बार मरीज बीच रास्ते में ही दम तोड़ देता है। इसके लिए कई बार विधायक से मिलकर बात भी की लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। अब शक्ति रानी शर्मा से कालका क्षेत्र में बड़ा अस्पताल बनवाए जाने की उम्मीद है।

मोरनी से भी शक्ति रानी को मिलेगा भारी समर्थन : काला

स्थानीय निवासी ब का कहना है कि पीएचसी केवल रेफर करने के लिए ही बनी हुई है। इलाके के लोगों ने अपनी इस मांग को भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के समक्ष रखा है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इस समस्या का समाधान जरूर करवाएंगी। काला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी लोगों की समस्याएं सुन रही हैं और ऐसे में उन्हें मोरनी से मतदान के दिन लोगों का भारी समर्थन मिलेगा।

सीएचसी को अपग्रेड करने की मांग : नंद कुमार

रायपुररानी के लोगों का भी यह कहना यहां भी स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। स्थानीय निवासी नंद कुमार का कहना है कि यहां पर वैसे तो महिलाओं की डिलीवरी की सुविधा है, लेकिन कई दूसरी बीमारियों को लेकर मरीजों को पंचकूला रेफर कर दिया जाता है। इसमें लोगों का काफी पैसा खर्च होता है। उन्होंने कहा कि इस सीएचसी को अपग्रेड करने की मांग भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के समक्ष रखी है और उन्होंने इस बारे में सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें :  Kalka Assembly: शक्ति रानी शर्मा को मिल रहा जनता का अपार प्यार, कालका में बहेगी विकास की बयार