शहजादपुर: एसडीएम ने ली स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैठक

0
360

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
एसडीएम नीरज ने उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर आज लघु सचिवालय में स्थित कांफ्रेंस हॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने समारोह के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों की डयूटी लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सरकार द्वारा जारी हिदायतों एवं नियमों का पालन करना समारोह के आयोजन में करना है।
उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर का स्वतंत्रता दिवस समारोह नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पुलिस के अलावा विभिन्न स्कूलों की एनसीसी की टुकडि?ा तथा शारीरिक स्वास्थ्य का संदेश देते हुए योगा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह की रिहर्सल 13 अगस्त को अनाज मण्डी में होगी।
एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह एक राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व के सफलपूर्वक आयोजन के लिए सभी विभाग अपनी-अपनी डयूटी का निर्वहन समय से करना सुनिश्चित करें। समारोह के आयोजन को लेकर उन्होंने नगर पालिका, जन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, बिजली विभाग, पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बन्धित सभी कार्यों को करने के निर्देश दिये।
बैठक में तहसीलदार दिनेश सिंह, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, बीडीपीओं संजय टांक, बीईओ नारायणगढ जसमेर सैनी, बीईओं शहजादपुर ज्योति सभ्रवाल, एसएचओं नारायणगढ धूम सिंह, वन रेंज अधिकारी मोहन लाल, एसएमओ डा. संजीव सिद्धु, मार्किट कमेटी सचिव धर्मेन्द्र पाल, सीडीपीओं सीमा नारायणगढ, सीडीपीओं मीक्षा रंगा शहजादपुर, डॉ. गुरमीत सिंह तथा खाद्धय एवं आपूर्ति निरीक्षक विनोद दुबे सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

SHARE