शहजादपुर : कोडवा खुर्द में पीएम-सीएम की फोटो छपे थैलों में अनाज बांटने का विरोध, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

0
394
Shahzadpur
Shahzadpur
नवीन मित्तल, शहजादपुर:
कोडवा खुर्द में गत दिवस पीएम-सीएम की फोटो छपे थैलों में अनाज बांटने का किसानों ने जमकर विरोध करते हुए थैलों को जलाया। जिसको लेकर पुलिस ने गांव के ही सरकारी अनाज के डिपू होल्डर की शिकायत के आधार पर आठ आरोपियों चरणजीत सिंह,मनदीप सिंह,मलकीत,परमेश्वर लाल,गुरमीत सिंह,धर्मेंद्र सिंह,रविन्द्र सिंह व गुरविंद्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।हालांकि शिकायकर्ता का कहना था कि उसकी दुकान पर किसी ने कोई विरोध नही किया,फिर भी शाम के समय उक्त डिपू होल्डर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। विरोध के दौरान किसानों का कहना था कि हम अनाज बांटने का विरोध नही कर रहे हैं, हम केवल इस बात का विरोध कर रहे हैं कि सरकार अपनी पब्लिसिटी के लिए इस तरह के थैले छपवा कर करोड़ों रुपये की फजूल खर्ची कर रही है।मामले में खास बात यह है कि बताया जा रहा है कि विरोध तो कहीं गांव में कहीं ओर हुआ था परन्तु पुलिस को दी अपनी शिकायत में सरकारी राशन के डिपू होल्डर ने बताया कि अन्न पूर्णा स्कीम के तहत गरीब परिवारो को मुफ्त राशन बाट रहता था तो लगभग साढ़े नो बजे के करीब कोडवा खुर्द के रहने वाले चरणजीत सिह , मनदीप सिह , मलकीत सिह ,परमेश्वर लाल , गुरमीत सिह , धर्मेन्द्र सिह , रविन्द्र सिह व गुरविन्द्र सिह व अन्य कई व्यक्ति जोकि भारतीय किसान युनियन के सदस्य है नारे बाजी करते हुए मेरे सारकारी राशन की दुकान के आगे आए और कुछ व्यक्तियो को मैने सरकारी आनाज वितरण किया हुआ था । शिकायत में बताया कि मेरी दुकान पर सरकारी अनाज होने के कारण मेरे सरकारी सामान को नुक्सान करके मेरे काम मे बाधा न पहूँचा दे इसी डर के कारण मैने अपनी सरकारी दुकान शट्टर बन्द कर दिया और अपने घर चला गया था।शिकायत में बताया कि मैने शटर इसी वजह से बन्द किया था कि जो एक दो खाली थैले दुकान के सामने रखे हुए थे जिन थैलो के ऊपर प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर व उप मुख्या मन्त्री दिगविजय सिह चौटाला की फोटो छपी हुई थी जिनको यह उपरोक्त व्यक्ति उठाकर ले गए और तलाब के पास सरकारी सकूल के सामने खाली थैलो पर छपे फोटो पर उपरोक्त व्यक्तियो ने चप्पल मारी तथा खाली थैलो मे आग मे आग लगा दी । कोडवा खुर्द में फोटो छपे थैलों का विरोध कर उन्हें जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।