शहजादपुर : अतिथि अध्यापकों ने विधायक को खून से लिखित मांग पत्र सौंपा

0
312
Shahzadpur
Shahzadpur
नवीन मित्तल, शहजादपुर :

समस्त अतिथि अध्यापक संघ (6948) जिला अम्बाला ने लंबित मांगों को लेकर राज्य संघर्ष समिति के आवाहन पर महिला शिक्षिका के खून से लिखित मांग पत्र नारायणगढ़ विधायक शैली के पति पूर्व संसदीय सचिव रामकिशन को मुख्यमंत्री हरियाणा के मार्फत सौंपा। मांग पत्र में कहा कि पिछले 16 वर्षों से कार्यरत अथिति अध्यापकों को नियमित करने व अथिति अध्यापकों की पोस्ट रिक्त न मानकर रेगुलर अध्यापकों के साथ ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाए। उन्होंने मांग पत्र में कहा कि समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को आगामी  विधानसभा मानसून सत्र में उठाया जाए। अथिति अध्यापकों की सभी मांगों पर विचार करने के बाद रामकिशन ने अथिति अध्यापकों को आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा मानसून सत्र में सभी मांगों को रखा जाएगा। इस दौरान जिला अम्बाला प्रधान इकबाल सिंह, नारायणगढ़ ब्लाक प्रधान गोपाल शास्त्री, शहजादपुर ब्लाक प्रधान रामेश्वर दास, रीटा, माम चंद, जयप्रकाश, राजेश कुमार, बलविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, गुरजंट सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

SHARE