शहजादपुर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में हरियाली तीज का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

0
401
Shahzadpur1
Shahzadpur1

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में हरियाली तीज का महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य से आयोजित इस त्यौहार पर महाविद्यालय की छात्राओं के लिए रंगोली और मेहँदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसके अतिरिक्त आम के पेड़ पर बेडा/ झूला डाला गया। जिसमे महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं ने हर्षोउल्लास के साथ पींग ली और लोकगीत गये।  महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका रेनू ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि तीज का त्यौहार हमारे जीवन में खुशियां और उल्लास लेकर आता है और एक नई उमंग भर के हमे जीवन जीने के लिए प्रेरित कर जाता है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि हर प्रतियोगिता जीवन में कुछ सीखा कर जाती है और भावी प्रतियोगिताओं के लिए समझ और हौसला बढ़ा देती हैं।  इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य संजीव कुमार ने सबको तीज कि बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार खासतौर पर उत्तर भारत में मनाया जाता है और इसके दो पहलु है। धार्मिक दृष्टि से इसे माँ पार्वती का त्यौहार माना जाता है और, क्योंकि माँ पार्वती ही प्रकृति है, इसलिए इसे सावन में प्रकृति के नवीनीकरण से भी जोड़ा जाता है और इसे हरियाली तीज का नाम दिया जाता है। कोविड-19 और महाविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षाओं के चलते केवल चंद चयनित विद्यार्थियों को ही प्रतियोगिता में शामिल किया गया।  रंगोली प्रतियोगिता में चरणजीत ने प्रथम, सुजाता एवं नैंसी ने द्वितीय तथा शाक्षी ने तृतीय एवं मेहँदी प्रतियोगिता में ज्योति ने प्रथम, मनप्रीत में द्वितीय एवं नेहा तथा परविंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस हर्षोउल्लास के मौके पर प्रो. सीमा राणा, प्रो. आशु , प्रो. चंचल, प्रो. गुरप्रीत, प्रो. डिंपल आदि ने झूले पर पींग लेकर खुशियां मनाई। इस उत्सव पर प्रो. अनिल सैनी, प्रो. संजीव, प्रो.रोहित, प्रो. शुभम, डॉ. सतीश एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

SHARE