Shah Rukh Khan ने Virat Kohli को पीछे छोड़ा, बने भारत के सबसे बड़े Taxpayer Celebrity

0
4051
Shah Rukh Khan ने Virat Kohli को पीछे छोड़ा, बने भारत के सबसे बड़े Taxpayer Celebrity
Shah Rukh Khan ने Virat Kohli को पीछे छोड़ा, बने भारत के सबसे बड़े Taxpayer Celebrity

Shah Rukh Khan | Virat Kohli | Taxpayer Celebrity | जिस तरह शाहरुख खान की फिल्में कमाई करती हैं, उसी तरह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी पाई-पाई का हिसाब भी सरकार को देते हैं। वैसे तो भारत में, खिलाड़ी, कलाकार करोड़ों में कमाई करते हैं, लेकिन शाहरुख खान उन सबमें अव्वल रहे हैं।

शाहरुख खान 2023-24 में भारत में सबसे ज्यादा टैक्सपेय करने वाले सेलेबे्रटी बन गए हैं। पिछले साल उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 2600 करोड़ की कलेक्शन की है। जिसके बाद वो सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रेटी बन गए।

ये हैं भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रेटी

फॉर्च्यून इंडिया ने 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रेट्सि की लिस्ट जारी की है। शाहरुख खान इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 2023-24 में 92 करोड़ रुपए का टैक्स भरा। क्योंकि शाहरुख ने 2023 में तीन सुपरहिट फिल्में दीं। जिससे बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों ने 2600 करोड़ का बिजनेस किया।

शाहरुख के बाद तमिल के सुपरस्टार विजय (Vijay Thalapathy) हैं। उन्होंने 80 करोड़ का टैक्स भरा, सलमान खान (Salman Khan) ने 75 करोड़, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 71 करोड़ और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 66 करोड़ टैक्स के तौर पर भरे। वहीं महिलाओं में सबसे ज्यादा टैक्स करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने 20 करोड़ रुपए भरा।

Jharkhand News : Hemant Soren ने चौथी बार Jharkhand CM की शपथ ली