यमुनानगर : नौकर करता था दुकान में चोरी, मालिक ने सीसीटीवी चेक कर धरा, पुलिस को सौंपा

0
325
chor
chor

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
गांधी मार्केट में दुकान में नौकरी चोरी करता था । यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मालिक ने नौकर को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे पुलिस को सौंप दिया। मॉडल टाउन निवासी जसविंद्र पाल सिंह ने शहर यमुनानगर पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी गांधी मार्केट में जूतों की दुकान है। उसके पास परविंद्र सिंह आठ-नौ माह से काम कर रहा है। वह उसी दिन से चोरी कर रहा था । सात अगस्त को उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो पाया कि वह चोरी कर रहा है। इसके बाद उन्होंने पिछले पांच दिन की फुटेज देखी। उसमें वह हर दिन सुबह चोरी करता पाया गया। सात अगस्त को जब उन्होंने पकड़ा तो उसके पास से 500-500 के दो नोट मिले। वहीं उसने बताया कि उसने 1500 रुपए चोरी किए थे। 500 रुपए वह खर्च कर चुका है। दुकान मालिक ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर लिया।
डांस एकेडमी में चोरी :
बुडिया निवासी मयंक ने शिकायत दी है कि वह प्रोफेसर कालोनी में एमके डांस एकेडमी में चलाता है। छह अगस्त को रात नौ बजे एकेडमी बंद कर चला गया था। अगले दिन आया तो देखा कि आफिस का ताला टूटा हुआ था। अंदर गया तो सामान बिखरा पड़ा था। जांच की तो वहां से लेपटाप, बाथरुम और रसोई से टूंटियां, 20-25 हजार कैश और अन्य सामान चोरी था। शहर यमुनानगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

SHARE