Senior State Football League Championship : सीनियर स्टेट फुटबॉल लीग चौंपियनशिप के लिए हुआ ट्रायल

0
278
सीनियर स्टेट फुटबॉल लीग चौंपियनशिप के लिए हुआ ट्रायल
सीनियर स्टेट फुटबॉल लीग चौंपियनशिप के लिए हुआ ट्रायल
  • 3 से 6 अगस्त तक आयोजित होगी सीनियर स्टेट फुटबॉल लीग चौंपियनशिप, जिलाध्यक्ष नवीन ढुल ने दी जानकारी।
  • प्रतिभावान खिलाड़ी फुटबॉल में प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे – हिमांशु ग्रोवर।

Aaj Samaj (आज समाज)Senior State Football League Championship,पं. लोकेश शर्मा,23 जुलाई, रोहतक: क्षेत्र के गांव बहुअकबरपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के फुटबॉल मैदान में रोहतक में होने वाली सीनियर स्टेट फुटबॉल लीग चौंपियनशिप के लिए ट्रायल लिया गया। जिसमें जिले के प्रतिभावान खिलाडि़यों ने भाग लिया। रोहतक फुटबॉल संघ के जिला सचिव प्रवीण बल्हारा ने जानकारी देते हुए बताया की ट्रायल में हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु ग्रोवर बतौर मुखातिथि मौजूद रहे। जिसकी अध्यक्षता फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष नवीन ढुल ने की।

प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु ग्रोवर ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिले में होने वाली प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी फुटबॉल में प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। हरियाणा के युवाओं में प्रतिभा को कमी नहीं है। जो बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते ऐसा नहीं है कि उनमें प्रतिभा की कमी है लेकिन उनको स्टेज नहीं मिल पाता जिस कारण वो सही समय पर स्वयं को निखार नहीं पाते। हरियाणा फुटबॉल संघ ऐसे खिलाडि़यों की प्रतिभा को निखारने का काम कर रहा है।

सीनियर स्टेट फुटबॉल लीग चौंपियनशिप के लिए हुआ ट्रायल
सीनियर स्टेट फुटबॉल लीग चौंपियनशिप के लिए हुआ ट्रायल

जिला अध्यक्ष नवीन ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 से 6 अगस्त तक सीनियर स्टेट फुटबॉल लीग चौंपियनशिप का आयोजन बहु अकबरपुर और रोहतक में होने जा रहा है। जिसके के लिए रोहतक फुटबॉल एसोसिएशन को हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन ने मान्यता दे दी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी रोहतक की टीम सीनियर स्टेट फुटबॉल चौंपियनशिप पहला व दूसरा स्थान प्राप्त कर चुके हैं और आगे भी जिले के खिलाड़ी फुटबॉल खेल को मजबूती देने का काम करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रैफरी सुरेंद्र, अनिल, दीपक, रविंद्र, राकेश, पंकज नैन, विक्रांत, अनिल भारद्वाज, प्रवीण, राकेश, नीतू एवम बलजीत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : DSC Society’s Demand : समस्त DSC समाज ने नौकरियों में शिक्षा की तर्ज पर आरक्षण की की मांग

यह भी पढ़ें : AAP leader Sukhveer Singh : जाखोली गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित : सुखवीर चहल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE