अपने काम के दम पर वोट मांग के दिखाएं मुख्यमंत्री : अनुराग ढांडा

0
133
Senior Aam Aadmi Party leader Anurag Dhanda
Senior Aam Aadmi Party leader Anurag Dhanda

करनाल,26मार्च, इशिका ठाकुर
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा रविवार को घरौंडा में आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट जयपाल शर्मा के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। वरिष्ठ अनुराग ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी एक इंकलाब है। शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए आम आदमी पार्टी का इंकलाब दिल्ली, पंजाब के बाद हरियाणा में भी आएगा।

मुख्यमंत्री खट्टर सरकार में कई ई-पोर्टल खराब हैं : अनुराग ढांडा

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो अपने काम के दम पर वोट मांगती है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं अगर काम किया हो तो वोट दे देना, नहीं तो रहने देना। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो अपने काम के दम पर जनता के बीच आकर वोट मांग कर दिखाएं।

उन्होंने कहा की एक तरफ प्रदेश की किसानों की 50 प्रतिशत से ज्यादा फसल खराब हो गई है। मुख्यमंत्री खट्टर हवाई सर्वे कर रहे हैं। ई-पोर्टल खराब हैं, स्पेशल गिरदावरी का काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक सप्ताह में नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा देने का ऐलान किया है।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि केवल 10 साल के अंदर आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय फलक पर उभर कर आ गई है। अच्छी शिक्षा, फ्री बिजली, पानी, पक्के घर और मूलभूत सुविधाओं की बात करने वाली पार्टी का नाम आज देश के हर व्यक्ति की जुबान पर है।

Senior Aam Aadmi Party leader Anurag Dhanda
Senior Aam Aadmi Party leader Anurag Dhanda

उन्होंने कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी ही जनता के लिए एकमात्र उम्मीद है। ये जनता को बिजली, पानी, शिक्षा और अस्पताल में ईलाज फ्री में उपलब्ध करवाए। युवाओं की रोजगार के अवसर मिलें।

उन्होंने कहा कि मोदी जी को लगता है कि आम आदमी पार्टी के नेता इनके जेल में डालने से डर जायेंगे। हम शहीद भगत सिंह के विचारों को मानने वाले हैं। न इनकी लाठी डंडों से डरते, न जेलों से डरते और न गोलियों से डरते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक देश के एक एक बच्चे को अच्छी शिक्षा और अच्छे स्कूल नहीं मिल जाते आम आदमी पार्टी पीछे नहीं हटेगी।

उन्होंने कहा कि पहले हमने गोरों से आजादी ली है, अब काले अंग्रेजों से आजादी लेने का समय आ गया है। महिलाओं को सम्मान, बच्चों का बेहतर भविष्य और बुजुर्गों की सेवा सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। इसलिए 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं।

यह भी पढ़ें : मोटरसाइकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE