हकेवि के दो विद्यार्थियों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन

0
211
Selection of two students of Hakevi for pre-Republic Day parade camp
Selection of two students of Hakevi for pre-Republic Day parade camp

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र अमरदीप कुमार एवं बी. वॉक. रिटेल एण्ड लोजिस्टिक्स मैनेजमेंट की छात्रा शैली यादव का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2022 हेतु हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दोनों चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े मंचों पर भी अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से विश्वविद्यालय, राज्य व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होनें विद्यार्थियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु शिक्षकों के योगदान को भी सराहा और सफलता के इस क्रम को निरन्तर जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

Selection of two students of Hakevi for pre-Republic Day parade camp
Selection of two students of Hakevi for pre-Republic Day parade camp

उत्तर क्षेत्रीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में करेंगे प्रतिभागिता

विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने बताया कि भारत सरकार के युवा मंत्रालय एवं खेल मंत्रालय द्वारा बीती 07 अक्टूबर 2022 को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय चयन शिविर से विश्वविद्यालय के दोनों विद्यार्थियों का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2022 हेतु हुआ है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दोनों चयनित विद्यार्थी 26 नवम्बर 2022 से 5 दिसम्बर 2022 तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा पंजाब में आयोजित होने वाले उत्तर क्षेत्रीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में प्रतिभागिता करेंगे। गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2022 में दिल्ली सहित राजस्थान, चण्डीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर व लद्दाख के 200 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व 10 दल नायक हिस्सा लेंगे। इस शिविर के बाद स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस के लिए आयोजित होने वाले शिविर में प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा। उसके बाद उन्हें 26 जनवरी 2023 को राजपथ पर होने वाली परेड का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें : केन्द्र के सहयोग से प्रदेश के सभी खंडो में खोले जाएगे 238 पीएमश्री स्कूल : शिक्षा मंत्री कवरपाल

ये भी पढ़ें : जंगम जोगी परंपरा को जिंदा रख रहे युवा कलाकार

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें :  जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE