महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में तीन विद्यार्थियों का एस्सिटेंट सेल्स मैनेजर के पद पर चयन

0
522
 संजीव कुमार,रोहतक: 
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के तत्वावधान में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एवं रिसर्च (इमसॉर) में ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें तीन विद्यार्थियों का एस्सिटेंट सेल्स मैनेजर के पद पर चयन हुआ है।
सीसीपीसी के डिप्टी डायरेक्टर डा. सौरभ कांत ने बताया कि प्रतिष्ठित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी इंडियामार्ट ने इस प्लेसमेंट ड्राइव में विजिट की। इंडियामार्ट की एचआर मैनेजर मोनिका ने ऑनलाइन साक्षात्कार लिए। जिसके बाद एमबीए के विद्यार्थियों- काजल बंसल, मनोज व निशा का चयन एस्सिटेंट सेल्स मैनेजर के पद पर हुआ है। सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल तथा इमसॉर निदेशक प्रो. राजकुमार ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रो. सुमित गिल ने बताया कि सीसीपीसी विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट के लिए प्रयासरत है।

SHARE