Selection Of 32 Acres Of Land For Tree Plantation In Pardhana Village : एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट ने की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग

0
175
Selection Of 32 Acres Of Land For Tree Plantation In Pardhana Village
Selection Of 32 Acres Of Land For Tree Plantation In Pardhana Village
Aaj Samaj (आज समाज),Selection Of 32 Acres Of Land For Tree Plantation In Pardhana Village, पानीपत : एडिशनल प्रिंसीपल चीफ कन्जरवेटर ऑफ फारेस्ट के. सी. मीना ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे समय के अनुरूप कार्य करके जरूरी जानकारियों को अपलोड करने का काम करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने पानीपत सफीदों मार्ग के विस्तार की प्रगति के बारे में जानकारी ली। वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे अति शीघ्रता से इसके संदर्भ में जमीन की डिटेल को पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि परढ़ाना गांव में 32 एकड़ भूमि का चयन किया गया है जिसमें पौधारोपण होना है। इस मौके पर फोरेस्ट विभाग के रैंज ऑफिसर जयकिशन, पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर के अधीक्षक अभियंता जतीन, फोरेस्ट के मनोज व बीएण्डआर के मंजित मौजूद रहे।
SHARE