Homeखेलक्रिकेटSehwag sympathizes with Rayudu: सहवाग ने रायुडू से सहानुभूति जताई

Sehwag sympathizes with Rayudu: सहवाग ने रायुडू से सहानुभूति जताई

 नयी दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बुधवार को कहा कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के लिए विश्व कप टीम से अनदेखी पीड़ादायक रही होगी। मौजूदा विश्व कप की टीम से दो बाद अनदेखी होने के बाद रायुडू ने बिना कोई कारण बताए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘अंबाती रायुडू के लिए विश्व कप से अनदेखी निश्चित तौर पर काफी पीड़ादायक रही होगी। मैं संन्यास के बाद उन्हें जीवन में शुभकामनाएं देता हूं।’’ सैंतीस साल के रायुडू का ब्रिटेन में हो रहे विश्व कप के लिए भारत की आधिकारिक स्टैंड बाई सूची में शामिल किया गया था लेकिन चोटिल होने के कारण आलराउंडर विजय शंकर के बाहर होने के बावजूद उनकी अनदेखी की गई। टीम प्रबंधन के जोर देने पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया और इन घटनाओं से रायुडू निराश थे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular