हरोली उत्सव को लेकर SDM Vishal Sharma ने उपमंडल स्तरीय अधिकारियों से की बैठक

0
130
SDM Vishal Sharma takes Meeting

आज समाज डिजिटल, ऊना (SDM Vishal Sharma) : हरोली उत्सव 2023 को लेकर हरोली बीडीओ कार्यालय हाॅल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विशाल शर्मा ने की। उन्होंने हरोली उत्सव के आयोजन के संबंध में सभी उपमंडल स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि उत्सव के दौरान आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए विभिन्न समितियां गठित की जाएंगी।

विशाल शर्मा ने कहा कि हरोली उत्सव के सफल आयोजन और सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी अधिकारी टीम वर्क के साथ कार्य करेंगे, जिस अधिकारी को जो जिम्मेवारी सौंपी जाएगी वह उस जिम्मेवारी को पूरी लगन और कर्तव्य निष्ठा से निभाना सुनिश्चित करेंगे। 

एसडीएम ने बताया कि हरोली उत्सव संभवतः अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरोली उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त डाॅग शो, पशु मेला, बेबी शो के अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया हरोली उत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाॅल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरोली उत्सव के दौरान एक भव्य स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी।

इस अवसर पर डीएसपी हरोली अनिल शर्मा, तहसीलदार हरोली सुरभी नेगी, बीडीओ हरोली मुकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश में 5G से होगी प्रौद्योगिकी के नए युग की शुरुआत

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़ें –पुलिस ने जिले में की पैदल गश्त, जिला वासियो में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को किया पुख्ता :

यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE