SDM Virendra Dhul Visited The Grain Market In Babarpur, गेंहु खरीद केन्द्रो पर न हो कोई भी कोताही : एसडीएम

0
250
SDM Virendra Dhul Visited The Grain Market In Babarpur
SDM Virendra Dhul Visited The Grain Market In Babarpur

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

SDM Virendra Dhul Visited The Grain Market In Babarpur: शुक्रवार को एसडीएम विरेन्द्र ढुल ने बाबरपुर स्थित अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के आदेश दिए। उन्होंने गेहूं खरीद के लिए नियुक्त खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित सुविधाएं मुहैया करवानी है। इस दौरान उन्होंने आढतियों से मुलाकात के उपरांत कहा कि खरीद के साथ-साथ उठान कार्य को भी नियमित किया जाएगा ताकि गेहूं खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। SDM Virendra Dhul Visited The Grain Market In Babarpur

 

SDM Virendra Dhul Visited The Grain Market In Babarpur
SDM Virendra Dhul Visited The Grain Market In Babarpur

मण्डियों में गेहूं की आवक बढ़ी

रबी फसल खरीद अभियान 2022 के तहत जिला की विभिन्न मण्डियों में गेहूं की आवक दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तक जिला में स्थापित किए गए 12 खरीद केन्द्रों व मण्डियों में 159140 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा मंडियों में आए हुए समूचे गेहूं की खरीद की जा रही है और सरकार की ओर से इस सीजन के लिए गेहूं की खरीद निर्धारित मूल्य 2015 रूपये प्रति किवंटल पर की जा रही है। SDM Virendra Dhul Visited The Grain Market In Babarpur

इन मंडियों में हुई इतनी आवक

डीएफएससी जितेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस वीरवार सायं इस कुल आवक में से अहर खरीद केन्द्र पर 3556 मीट्रिक टन, बबैल में 2132 मीट्रिक टन, बाबरपुर खरीद केन्द्र पर 12093 मीट्रिक टन, बापौली में 13557, छिछड़ाना में 4560, इसराना में 14230 मीट्रिक टन, मडलौडा में 36472 मीट्रिक टन, नौल्था में 916 मीट्रिक टन, पानीपत में 21693 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। SDM Virendra Dhul Visited The Grain Market In Babarpur

गेहूं के उठान के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए

इसी प्रकार समालखा मण्डी में 44116 मीट्रिक टन गेंहु, सनौली में 4718 मीट्रिक टन, उरलाना में 1097 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है और सम्बंधित खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं की नियमित रूप से खरीददारी की गई है। जितेश गोयल ने बताया कि गेहूं की खरीद सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी अनाज मण्डियों व खरीद केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को मण्डियों से गेहूं के उठान के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। SDM Virendra Dhul Visited The Grain Market In Babarpur

Read Also : नवांशहर के उस्मानपुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन: Baba Saheb Ambedkar Birthday

Read Also : लोडिंग को लेकर सांपला अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच हुआ विवाद,एक ने हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत: Sampla Grain Market

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE