एसडीएम ने बैठक लेकर की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

0
275
एसडीएम ने बैठक लेकर की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
एसडीएम ने बैठक लेकर की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

 

पानीपत। एसडीएम बिजेन्द्र ढुल ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस को जिला स्तर पर मनाने के लिए संबधित अधिकारियों के साथ बैठक कर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी घनिष्ठ तालमेल के साथ कार्य करते हुए सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध करे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस के  कार्यक्रम को सरकार की हिदायत अनुसार व प्रोटोकॉल को अपनाते हुए आयोजित करवाया जाएं।

 

पांच चरणों में योगा कार्यक्रम का प्रशिक्षण करवाया जाएगा

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जून तक पांच चरणों में योगा कार्यक्रम का प्रशिक्षण करवाया जाएगा। जिसका पहला चरण 28 मई से 30 मई तक हो चुका है,दुसरा चरण 1 जून से 3 जून तक होगा। इस चरण में जिले के सभी स्कूलों के शिक्षकों जैसे शारीरिक शिक्षा, पीटीआई, डीपीई व योग समितियों के योग शिक्षकों एवं आयुष विभाग के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीसरा चरण विधानसभा क्षेत्र स्तर पर 9 जून से 11 जून तक योग विशेषज्ञों द्वारा पूरा करवाया जाएगा। इसमें प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व सरपंच/पंच तथा निर्वाचित सदस्य प्रशिक्षण लेंगे। चौथा चरण जिला स्तर पर 13 जून से 15 जून तक पूर्ण होगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर होगा।

 

 

 

एसडीएम ने बैठक लेकर की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
एसडीएम ने बैठक लेकर की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

 

योगा मैराथन के रूप में मनाया जाएगा

इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक व नेहरू युवा केंद्र स्टाफ तथा जन साधारण को योग शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पांचवां चरण 20 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा योगा मैराथन के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चें अपने हाथ में योगा स्लोगन के बैनर लेकर चलेंगे। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला स्तर तथा विधानसभा स्तर पर प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में निर्धारित किए गए सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओ का उचित प्रबंध सुनिश्चित कर लें, ताकि 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर सीटीएम राजेश सोनी,अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक,डीएसपी वीरेंद्र सैनी और जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ सतपाल इत्यादि उपस्थित थे।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट

SHARE