New Grain Market Narnaul : एसडीएम ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण

0
69
अनाज मंडी का निरीक्षण करते एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह।
अनाज मंडी का निरीक्षण करते एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह।
  • मंडी में सभी आवश्यक सुविधाओं को पुख्ता करें अधिकारी : एसडीम डॉ. जितेंद्र सिंह
  • अपनी फसल को अच्छी तरह से सुखाकर व साफ करके लाएं किसान

Aaj Samaj (आज समाज), New Grain Market Narnaul, नीरज कौशिक, नारनौल :एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज नई अनाज मंडी नारनौल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रबी फसल के खरीद कार्य का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी मंडी में सभी आवश्यक सुविधाओं को पुख्ता कर लें। यहां पर बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था व अन्य प्रबंधों का समय-समय पर निरीक्षण करें।

उन्होंने बताया कि अबकी बार सरसों की अधिक आवक होने की संभावना है। ऐसे में इसके उठान व भंडारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही मंडियों में पानी, साफ-सफाई व बिजली आदि की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे मंडियों में फसल को सुखा कर लाएं ताकि उन्हें फसल बेचने में असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें : Property Tax : शनिवार व रविवार को खुलेंगे नगर निगम के काउंटर बकायादार शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाएं अपना सम्पत्ति कर : अशोक कुमार

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त