Haryana Assembly Election: जींद के जुलाना से भाजपा प्रत्याशी के साथ धक्का-मुक्की

0
80
जींद के जुलाना से भाजपा प्रत्याशी के साथ धक्का-मुक्की
Haryana Assembly Election: जींद के जुलाना से भाजपा प्रत्याशी के साथ धक्का-मुक्की

जुलाना से चुनावी मैदान में है भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी
Jind News ( आज समाज) जींद: जिले की सबसे हॉट सीट जुलाना में भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी के साथ धक्का-मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह ही अकालगढ़ गांव में बूथ नंबर एक कुछ लोगों ने बूथ कैप्चर करने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने कैप्टन योगेश बैरागी का विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। सूचना मिलने के बाद जुलाना थाना पुलिस भी पर मौके पहुंची। लोगों ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है।

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को वहां से जाने के लिए भी कहा। जुलाना सीट से विनेश फोगाट कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही है। जुलाना में ही विनेश का ससुराल है। जिसकारण जुलाना विधानसभा सीट प्रदेश ही हॉट सीटों में शुमार हो चुकी है। पहलवान विनेश फोगाट पहली बार कुश्ती के अखाड़े को छोड़ राजनीति के अखाड़े में उतरी है। राजनीति की हार-जीत विनेश का भविष्य तय करेंगी।

गुहला में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद

वहीं हरियाणा विधानसभा के लिए होने वाली वोटिंग से एक दिन पहले गुहला से भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर पर कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक व फर्जी पोस्ट डालने के आरोप में शिकायत दर्ज की है। शिकायतकर्ता अमरेंद्र सिंह खारा निवासी सीवन ने डीएसपी गुहला को दी शिकायत में बताया कि देवेन्द्र हंस कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार है और गुहला विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा के प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर ने उनके कांग्रेस उम्मीदवार देवेन्द्र हंस की नकली आवाज तैयार करवाकर सोशल मीडिया पर जाति व धर्म के नाम से दुष्प्रचार किया है और अपने समर्थकों से उसे वायरल करवा रहा है। इस मामले में सीवन थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि डीएसपी गुहला के मार्फत एक शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जांच करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Elections: मतदान जारी, सीएम सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट