Satyendra Jain News Update: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता, आईसीयू में आक्सीजन सपोर्ट पर

0
172
Satyendra Jain News Update

Aaj Samaj (आज समाज), Satyendra Jain News Update,नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को गुरुवार को फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं। वह गुरुवार सुबह करीब छह बजे जेल के मेडिकल इंस्पेक्शन रूम के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े। वहां उन्हें सामान्य कमजोरी के कारण निगरानी में रखा गया था।

  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं आप के पूर्व मंत्री

गिरने के बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की। पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दीन दयाल अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल रेफर किया गया। तिहाड़ के अधिकारियों ने बताया कि हालत बिगड़ने पर डीडीयू से सत्येंद्र जैन को एलएनजेपी के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। वहां उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

हफ्ते में तीसरी बार अस्पताल में भर्ती

बता दें कि एक हफ्ते में यह तीसरी बार है, जब जैन को अस्पताल लाया गया है। इससे पहले 22 मई को उन्हें दिल्ली के ही सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। तब उन्हें रीढ़ में परेशानी आई थी। 20 मई को भी वो इसी परेशानी के चलते दीन दयाल अस्पताल लाए गए थे।

ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को तिहाड़ जेल में रहने को मजबूर किया गया है। उन्होंने कहा, सत्येंद्र के गिरने की सूचना का सुनकर दुख हुआ और ईश्वर से मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। केजरीवाल ने कहा, भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।

यह भी पढ़ें :  Fresh Violence In Manipur: बिष्णुपुर जिले में फिर हिंसा, एक व्यक्ति की मौत, 1 घायल

यह भी पढ़ें :  25 May Weather Update: उत्तर भारत सहित कई राज्यों में बारिश व आंधी-तूफान का अनुमान, नहीं सताएगा नौतपा

यह भी पढ़ें : PM Modi Australia Visit: आस्ट्रेलिया में भारतीय कार्यक्रम में दिखा, क्या होती है लोकतंत्र की आत्मा, साथ बैठे सत्ता पक्ष और विपक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE