Karnal News : करनाल में सरपंच प्रतिनिधि की मौत

0
245
करनाल में सरपंच प्रतिनिधि की मौत
करनाल में सरपंच प्रतिनिधि की मौत

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इंद्री रोड पर हुआ। मृतक की पहचान समोरा गांव निवासी सोमनाथ (50) के रूप में हुई है। सोमनाथ की पत्नी समोरा गांव की सरपंच है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। आरोपी गाड़ी चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। परिवार के मुताबिक सोमनाथ सुबह ही पास के ही गांव खेड़ी मान सिंह में नहर में डूबे युवक दिव्यांशु के परिवार से मिलने गया था। वापस लौटते समय उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी। समोरा गांव निवासी राममेहर ने बताया कि खेड़ी मान सिंह गांव से वापस आते समय सोमनाथ मेन हाईवे को क्रॉस कर रहा था। तभी उसकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सोमनाथ उछलकर 10 फीट दूर जाकर गिरा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सोमनाथ 2 बच्चों का पिता था। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा सचिन अभी पढ़ाई कर रहा है। सोमनाथ सरपंच प्रतिनिधि का काम देखता था। इसके अलावा व समाज सेवा का भी कार्य करता था। इंद्री थाना के एसएसओ भगवान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल हाउस की मॉच्युर्री में रखवा दिया है। गाड़ी पुलिस ने कब्जे में ले ली है, ड्राइवर भी हिरासत में है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।