Sana Maqbool Profile: जानिए कितनी पढ़ी-लिखी और कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल

0
143
Sana Maqbool Profile जानिए कितनी पढ़ी-लिखी और कौन हैं बिग बॉस ओटीटी की 3 विनर सना मकबूल
Sana Maqbool Profile : जानिए कितनी पढ़ी-लिखी और कौन हैं बिग बॉस ओटीटी की 3 विनर सना मकबूल

Know Who Is Sana Maqbool, (आज समाज), मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने वाली सना मकबूल कभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। बता दें कि पिछले कल ही बिग बॉस ओटीटी 3 का महामुकाबला हुआ और सना ने रैपर नेजी को हराकर खिताब अपने नाम किया। 13 जून 1993 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जन्मीं मॉडल और एक्ट्रेस सना 31 साल की हैं।

15 साल की उम्र में मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ीं

सना मकबूल का नाम पहले सना खान था। उन्होंने बाद में अपने नाम के आगे अपने पिता का नाम लगाना शुरू कर दिया था। सना के पिता का नाम मकबूल खान है। उनकी बड़ी बहन शफा नईम खान एक बिजनेसवुमन हैं। सना की मां मलयाली हैं। सना ने कम उम्र से ही अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश शुरू कर दी थी। मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया से भी उन्होंने 15 साल की उम्र में नाता जोड़ लिया था।

स्कूल पढ़ने के साथ ट्यूशन पढ़ाई

सना मकबूल ने मुंबई से पढ़ाई-लिखाई की है। कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने 12वीं तक मुंबई पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी। इसके बाद मुंबई में ही स्थित आरडी नेशनल कॉलेज से सना ने ग्रेजुएशन की। सना की बायोग्राफी के मुताबिक, उन्होंने स्कूल के दिनों में पढ़ाई के साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था। तब वह हर स्टूडेंट से 100-200 रुपए लेती थीं।

ऐड से पहली बड़ी कमाई

सना मकबूल का आठवीं क्लास में पहला मोबाइल फोन, नोकिया 1100 मिला था। 15 साल की उम्र में उन्हें उनका पहला ऐड मिला। उसके बदले में उन्हें 10 हजार रुपए का पेचेक भी दिया गया था। इसे उनकी पहली बड़ी कमाई माना जा सकता है। 2009 में सना को रियलिटी शो एमटीवी स्कूटी टीन डीवा में देखा गया था। फिर 2012 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में उन्होंने फेमिना मिस ब्यूटिफुल स्माइल का टाइटल जीता था।

नेट वर्थ करीब 2 करोड़ रुपए

सना मकबूल ने कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सना मकबूल की नेट वर्थ करीब 2 करोड़ रुपए है। उन्होंने स्टार प्लस के सबसे चर्चित टीवी शोज में से एक ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में लावण्या नाम का किरदार निभाया था। उन्हें सोनी सब के ‘आदत से मजबूर’ और कलर्स टीवी के ‘विश’ में भी देखा गया था। सना ने कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है।

सना के साथ 2020 में बड़ा हादसा हुआ

2020 में उनके साथ एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसके बाद उन्हें अपने चेहरे के कुछ हिस्से की प्लास्टिक सर्जरी और ग्राफ्टिंग करवानी पड़ी थी। फिर 2021 में वह खतरों के खिलाड़ी के सेमी फाइनल्स तक पहुंच गई थीं। इसमें प्रति एपिसोड उन्हें 2.45 लाख रुपए मिले थे।

टॉप 5 फाइनालिस्ट में ये थे शामिल

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के होस्ट एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर थे। रणवीर शौरी, सना मकबूल , साई केतन राव, नेजी और कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 फाइनालिस्ट में शामिल थे। इनमें से सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 विनर घोषित किया गया है।