समालखा : दलित विधार्थियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पाईट कॉलेज की एक पहल

0
369
अशोक शर्मा , समालखा
पाईट कॉलेज समालखा में एससी और एसटी विद्यार्थियों को 10+2 के बाद इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि सुशील सारवान डीसी पानीपत,अति विशिष्ट अतिथि वीरेंदर हुड्डा,एसडीएम समालखा,रमेश कुमार डीईओ पानीपत,ब्रिज मोहन गोयल,डीईईओ पानीपत,समाजसेवी राम निवास गुप्ता,राजेंदर शर्मा चेयरमैन हरियाणा स्कूल ऑफ़ एसोसिएशन,सुरेश तायल मेंबर सेक्रेटरी,राकेश तायल वाईस चेयरमैन,शुभम तायल,डॉ बीबी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरआत की।
जिला पानीपत के सरकारी स्कूलों के 100  से ज्यादा प्रिंसिपल कार्यकर्म में शामिल हुए।डीसी सुशील सारवान ने राकेश तायल की तारीफ़ करते हुए कहा हमारे शहर के लिए यह बड़े गर्व की बात है इन्होने पढ़ाई भले ही युके से की हो,लेकिन अपने देश में शिक्षा के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रहे है।कॉलेज के सुपर 30 बैच की उन्होंने बहुत प्रशंसा की।दलित वर्ग के लोगों को भी इसी तरह से प्राइवेट एजुकेशन सेक्टर से मदद की जरुरत है और पाईट कॉलेज इस नेक काम के लिए आगे आया है।
राकेश तायल ने मुख्य अतिथि एवं  सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और सभी दर्शको को एससी,एसटी के विधार्थियों के लिए इस वर्ष से शुरू की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि एससी एसटी फॅमिली की लड़कियों को बिलकुल फ्री में पढ़ाया जाएगा और उन्हें कॉलेज ट्रांसपोर्ट भी फ्री मिलेगा,लड़को से अलग अलग कोर्स के लिए मामूली सी 5 से 10 हजार रूपये फीस ली जाएगी।इस अवसर पर जन संपर्क अधिकारी ओपी रनोलिया प्रीति दहिया,तरु मिगलानी,कृष्णा त्रिपाठी,गीतांजली,डॉ संजीव,दिनेश,डॉ ज्योति,डॉ निष्ठां,डॉ राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
SHARE