साढौरा: पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान : अशोक शेरवाल

0
300
sandhora
sandhora

आज समाज डिजिटल, साढौरा:
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से आगामी पंचायत चुनावों में महिलाओं को सम्मान देने के लिए 50 प्रतिशत महिला आरक्षण का प्रावधन किया गया। बेरोजगार एवं नौजवान युवकों के लिए 75 प्रतिशत प्राइवेट कंसर्न के अंदर आरक्षण के लिए कानून बनाया गया। उक्त बात रविवार को रेस्ट हाउस में जननायक जनता पार्टी के एससी सेल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल ने कार्यकताओं की बैठक के दौरान कही। अशोक शेरवाल ने कार्यकतार्ओं की समस्याएं सुनने के बाद मौके पर ही निपटान करवाया।  प्रदेश महासचिव डा. कुसुम शेरवाल ने कहा की उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से बुजुर्गों का सम्मान करते हुए सरकार हर वर्ष भाजपा पेंशन के अंदर भंवरी करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला द्वारा चुनाव से पूर्व जनता के बीच रखे मुद्दो को सरकार के माध्यम से पूरा कराने के लिए प्रयासरत है।

किसानों के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार के मंत्रियों से प्रधानमंत्री से आश्वासन लेते हुए कि प्रदेश में एमएसबी के ऊपर किसानों की फसल खरीद करने के अलावा मंडी हमेशा के लिए बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसानों पर एमएसबी के ऊपर कोई आंच आती है तो सरकार के माध्यम से किसान के हित में कार्य करेंगे। अशेक शेरवाल ने कार्यकतार्ओं से  कहा कि हल्के की मजबूती के लिए संगठन को मजबूत करना होगा। प्रदेश के साथ-साथ हमें जिला, हल्का, खण्ड व बूथ स्तर पर अपनी कार्यकारिणी का गठन करना होगा। जिसके माध्यम से संगठन को मजबूती मिल सके। इस मौके ब्लॉक प्रधान संजीव संधू, आज्ञा राम, परमजीत परभौली, महिंद्र सिंह आर्य, गुरमेल चबूतरों,रघबीर नम्बरदार, संदीप चिन्तपुर, अमरनाथ, मंजू नौशहरा, अवतार तुम्बी, रमेश ठसका, संजू ताहरपुर, गुरदयाल रत्तुवाला, यशपाल लवाना, रिंकू रत्तुवाला, नैब रामपुर, विक्रम राजपुर व वीरेंद्र जटियान उपस्थित थे

SHARE