सांपला : ओवर लोड वाहनों का चालन करने पहुंची आरटीए टीम को पीटा

0
282
marpit
marpit

प्रवीन दतौड़, सांपला
रोहतक-सोनीपत मार्ग स्थित गांव आसन में ओवर लोड वाहनों का चालन करने पहुंची आरटीए टीम को घेर कर पीटने का मामला प्रकाश में आया। आरटीए टीम ने पीटने का आरोप गांव के ही होटल संचालक सहित कई लोगों पर लगाया। आईएमटी थाना पुलिस ने होटल रॉयल चिकन संचालक सहित करीब 10 से 15 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरटीए एसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सोनीपत मार्ग पर ओवर लोड वाहनों की जांच कर रहा था। इसी दौरान गांव आसन स्थित होटल रॉयल पर दो ओवर लोड वाहन खड़े दिखाई दिये । जब उसकी टीम इन ओवर लोड वाहनों का चालान करने लगी तो होटल संचालक ने गांव आसन व पाकस्मा से फोन कर करीब 10 से 15 युवकों को बुला लिया। आरोप है कि इन युवकों ने आरटीए टीम को बंधक बना लाठी- डंडो से मारपीट करना कर शुरू कर दिया । वहीं सरकारी काम में भी बाधा डाली। किसी प्रकार टीम आरोपियों के चुंगल से छुट निकलने में कामयाब हुई। आरोप है कि होटल संचालक व उसके साथियों ने ओवर लोड वाहनों को भी जबरदस्ती कर मौके से भागने में सहयोग किया। अब पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी। जांच अधिकारी रत्न सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

SHARE