डेयरियां शिफ्ट नहीं होने पर प्रति पशु 300 से 5100 रुपये जुर्माना

0
391
rohtak diary
rohtak diary

संजीव कौशिक, रोहतक:
प्लाट मिलने के बाद भी कन्हेली रोड डेयरी कांप्लेक्स में शिफ्टिंग नहीं करने वाले 169 डेयरी संचालक नगर निगम के रडार पर हैं। वर्तमान में उनकी ओर से शहर में डेयरी चलाई जा रही हैं। ऐसी चिह्नित डेयरियों की सूची तैयार करते हुए अब उनको अंतिम नोटिस भेजा जा रहा है। इसके बाद भी यदि उन्होंने डेयरी स्थानांतरित नहीं की तो प्रति पशु 300 से 5100 रुपये तक संचालकों से जुर्माना वसूलने की तैयारी है।

कार्रवाई से पहले करेंगे जागरूक

एक्शन से पहले नगर निगम के कर्मचारियों की टीम डेयरी संचालकों से मिलकर उन्हें शिफ्टिंग के लिए जागरूक भी करेगी। संचालक डेयरी कॉम्प्लेक्स में बिजली निगम द्वारा पावर का स्थाई कनेक्शन नहीं मिलने का बहाना बनाकर डेयरियां वहां ले जाने से बच रहे थे। लेकिन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि कन्हेली डेयरी कॉम्प्लेक्स में जिन प्लॉट धारकों को प्लॉट अलॉट किए जा चुके हैैं, उन्हें बिजली विभाग की ओर से स्थाई बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। स्थाई बिजली कनेक्शन के लिए डेयरी संचालकों से आवेदन भी मांगें गए हैं।

कार्रवाई के लिए टीम का गठन

नगर निगम कमिश्नर डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ की ओर से कर्मचारियों की विशेष टीम का गठन किया गया है। जोकि निरंतर शहर में डेयरी संचालन वाले इलाकों का निरीक्षण करेगी। साथ ही नाली/नालों में गोबर बहाने वालों के चालान सुनिश्चित करेगी। इसके लिए मुख्य सफाई निरीक्षकों सुंदर सिंह व हर्ष चावला को जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री दुर्गा भवन मंदिर के पीछे संचालित डेयरियों का गोबर बहाने से नाले/सीवर जाम होते हैं। इस बाबत संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

SHARE