जिला स्तर पर बैडमिंटन में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ छाया

0
445
RPS School Mahendragarh Chhaya in badminton at district level

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • अंडर-14, 17, 19 आयु वर्ग की लड़के व लड़कियों की प्रतियोगिता में प्रथम

आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला लेवल की अंडर 14, अंडर 17 और अंडर-19 आयु वर्ग लड़के व लड़कियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सभी विजेता खिलाड़ियों को आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आरपीएस शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। विद्यालय के बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यालय के उप प्राचार्य दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में बैडमिंटन खेल एकेडमी चलाई जा रही है जिसमें सुबह शाम बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

विद्यालय में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित

इसी का नतिजा है कि विद्यालय के बच्चों ने अंडर 14, अंडर 17, अंडर-19 लड़के व लड़कियों का जिले भर में आरपीएस स्कूल का दबदबा रहा और जीत हासिल की। बैडमिंटन प्रशिक्षक अमित कुमार व कविता जाटव अपने बच्चों के साथ दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए प्रशिक्षण दे रहे हैं। फिजिकल एजुकेशन के एचओडी राजकुमार यादव ने विजेता खिलाड़ियों को स्कूल प्रांगण में फूल माला पहनाकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक, बैडमिंटन प्रशिक्षक अमित कुमार कनीनवाल, राकेश यादव, रविंद्र योगा, विजयपाल यादव, सज्जन सिंह, धीरज, यतिन, धर्मवीर, जगदीश, जितेंद्र, आकाश, रविंद्र, सुनीता, अमिता, सुमिता, सुमन यादव सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

ये भी पढ़ें : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में मनाया गया वर्ल्ड फर्स्ट एड डे

ये भी पढ़ें : 75 दिन तक लगातार चलने वाले रक्त दान शिविर में आज के शिविर में 67 रक्तदाताओं ने अपना खून दिया

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE