Royal Enfield कंपनी ने लॉन्च की नए Royal Enfield Guerrilla 450, पावरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स से है लैस

0
151
Royal Enfield कंपनी ने लॉन्च की नए Royal Enfield Guerrilla 450
Royal Enfield कंपनी ने लॉन्च की नए Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450,नई दिल्ली: Royal Enfield कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपना नए धांसू बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बेहतरइन बाइक का नाम Royal Enfield Guerrilla 450 है। इस पावरफुल बाइक को पिछले साल लॉन्च किया गया Himalayan 450 के बाद इस साल Guerrilla 450 को लॉन्च किया गया है। इस धांसू बाइक में Himalayan 450 के ही कई सारे कॉम्पोनेंट्स शेयर किए गए हैं। इसके एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो वह आपको 2.39 लाख रुपए रखी गई है। इंडिया में इस धांसू बाइक की बुकिंग भी स्टार्ट हो चुकी है, और यह 1 अगस्त से टेस्ट राइड और रिटेल्स के लिए शुरू हो जाएगी।

डिजाइन और वेरिएंट्स

बात की जाए इस शानदार मोटरसाइकिल के डिजाइन और वेरिएंट्स के बारे में तो Guerrilla 450 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट एनालॉग दूसरा डैश और तीसरा फ्लैश है। Himalayan 450 एक एडवेंचर टूटर है तो वहीं Guerrilla 450 एक रोडस्टर है, जो सिटी एरिया के सड़कों पर दौड़ने के लिए बनाई गई है। इसमें आपको एग्रेसिव एर्गोनॉमिक्स दिया गया है, जिसमें लोअर हेंडलबार और थोड़ा रियर-सेट फुट पेग्स मिल जाते हैं।

हेडलैम्प और अन्य फीचर्स

एलईडी हेडलैम्पऔर अदर फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस शानदार मोटरसाइकिल में आपको सर्कुलर एलइडी लैंप दिया गया है जो नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में देखने को मिल जाता है। टेल लैंप और एग्जास्ट यूनिटइस बाइक की Himalayan 450 से ही लिया गया है। इस बाइक की सीट में बदलाव जरूर किया गया है, यह अब सिंगल पीस यूनिट है जबकि पहले स्प्लिट सेटअप दिया गया था। इसका फ्यूल टैंक भी छोटा दिया गया है क्योंकि Guerrilla 450 ज्यादातर सिटी एरिया पर चलने वाली मोटरसाइकिल है।

पावरफुल इंजन

अब बात करते हैं इस बेहतरीन गाड़ी के इंजन के बारे में तो Guerrilla 450 के Sherpa 450 इंजन से पावर मिल जाती है, जो Himalayan 450 में भी दिया गया था। यह इंजन 452 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो आपको 8,000 आरपीएम पर 39.52 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की कैपेसिटी रखता है।

इस शानदार इंजन को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिल जाता है। उम्मीद किया जा रहा है कि Guerrilla 450 के लिए रॉयल एनफील्ड अलग इंजन मैप का इस्तेमाल करेगा।

चेसिस और सस्पेंशन

बात की जाए इस शानदार मोटरसाइकिल की चेसिस और सस्पेंशन के बारे में तो Royal Enfield ने Guerrilla 450 में ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जिसमें इंजन एक स्टैटिक मेंबर के रूम में काम करता है। इस गाड़ी के फ्रंट में 43 mm का टेलीस्कोप और रियर साइड में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

फ्रंट में 140 mm और रियर में 150 mm का ट्रेवल भी मिल जाता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 310 mm और रियर में 270 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें आपको 17 इंच का अलाइव व्हील्स मिल जाते हैं जिन में 120/70 और 160/60 के टायर लगे हुए हैं।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी

बात की जाए इस शानदार मोटरसाइकिल के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी के बारे में तो Royal Enfield Guerrilla 450 में ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो Himalayan 450 में भी आता है, और इस बाइक में गूगल मैप्स का भी सपोर्ट दिया गया है।

वही इस बाइक के लोअर वेरिएंट में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल डिसप्ले और ट्रिपर पोड है दिए गए हैं, जो Shotgun 650, Super Meteor 650 और अदर मोटरसाइकिल में भी इस्तेमाल किया गया है। इस शानदार मोटरसाइकिल में आपको एक यूएसबी पोर्ट और हजार्ड लाइट्स भी मिल जाते हैं। कंपनी ने इस बाइक में दो राइडिंग मोड का इस्तेमाल किया है।