रोहतक में अवैध मकान को तोड-फोड कर ध्वस्त किया

0
194
Rohtak's house demolished and demolished

संजीव कौशिक, रोहतक:

भारतीय पुरातत्व विभाग (चण्डीगढ सर्कल) की अगुवाई में नगर निगम, रोहतक द्वारा आज खोखरा कोट क्षेत्र में स्थित नशा के अवैध तस्करी करने वाली निहाल कौर उर्फ निहाली पत्नी श्रवण निवासी खोखराकोट, रोहतक के मकान को तोड-फोड कर धवस्त किया गया है। तोड-फोड करने से पहले परिजनों द्वारा मकान के अन्दर मौजूद सामान को निकाल लिया गया था। निहाल कौर उर्फ निहाली के दो बेटे है। जो दोनो की रिहायश के लिए अलग-2 बने हुए है। जो अन्दर व बाहर से आपस में जुड़े हुए है। जिसमे निहाल कौर उर्फ निहाली के परिवार के सदस्य रहते थे।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

इस अवसर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ. रविन्द्र के नेतृत्व में तीन प्रभारी थाना व एक निरीक्षक सहित 09 कंपनी पुलिसकर्मी दंगा निरोधक उपकरणों सहित मौके पर मौजूद रहे है। कार्यवाही सुबह 9:30 बजे शुरू हुई जो दोपहर करीब 01 बजे तक जारी रही है। कार्यवाही के दौरान शांति का माहौल रहा है। शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य रही है।

ज्ञात रहे कि निहाल कौर उर्फ निहाली व उसके परिवार द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा करता है। निहाल कौर उर्फ निहाली के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत करीब 20 मामलें दर्ज है। निहाल कौर उर्फ निहाली हाल में न्यायिक हिरासत में जिला जेल, रोहतक में बन्द है। निहाल कौर उर्फ निहाली का पुत्र बलजीत भी मादक पदार्थों की तस्करी करता है। जिसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कई मामलें दर्ज है। जो हाल में न्यायिक हिरासत में जेल में बन्द है। बलजीत के खिलाफ एटीएम फ्रॉड के भी मामलें दर्ज है। इसके अलावा नशा का अवैध कारोबार करने वाले अन्य लोगो को भी चिन्हित किया जा चुका है जिनके खिलाफ भी जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : विवाह प्रमाण पत्र लेने वाले किसी दलाल के चक्कर में न पड़े : उप निगमायुक्त अरुण कुमार

ये भी पढ़ें : कुमारी शैलजा देश की ईमानदार स्वच्छ छवि: ओमवीर सिंह पंवार

Connect With Us: Twitter Facebook 
SHARE