रोहतक : पर्यूषण पर्व के तीसरे दिन सामायिक दिवस के रूप में मनाया गया

0
415

संजीव कौशिक,रोहतक :

ग्रीन रोड स्थित जैन तेरापंथ भवन में चल रहे पर्यूषण पर्व के आज तीसरे दिन सामायिक दिवस के रूप में बनाया गया उपासक राजकुमार जैन व अशोक जैन ने अपने प्रवचनों में कहा कि सामायिक शब्द अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है यदि इससे केवल एक अक्षर सा निकाल दिया जाए तो वह सामायिक के विपरीत मायिक बन जाता है जिसका अर्थ होता है मायाचार अर्थात् बिना समता के किया गया धर्माचरण उपासक राजकुमार जैन कहा कि वर्तमान जनजीवन संतुलनहीन होता जा रहा है उनकी पूरी दिनचर्या अनियमित है लोग कहते हैं कि हम व्यस्त हैं किंतु हुए व्यस्त नहीं अस्त-व्यस्त है जिन्हें खाने और सोने के समय का बोध नहीं है वे व्यस्त किस काम के जिन्हे परिवार और स्वयं की कमजोरियों के प्रति नजर उठाने की फुर्सत नहीं है उनकी यह व्यवस्था किस काम की जिन्हें धर्माचरण, शास्त्रपारायण, योगाभ्यास तथा डायरी लेखन की फुर्सत नहीं है उस व्यवस्था की क्या उपयोगिता है इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन जैन भी उपस्थित रहे तेरापंथ समाज के पदाधिकारियों अध्यक्ष श्री कृष्ण जैन, सचिव शैलेश जैन, संजय जैन,कैलाश जैन, दिनेश जैन साहित्य भेंट कर नवीन जैन का अभिनंदन किया।

SHARE