रोहतक : रोहतक बार एसोसिएशन ने बैठक कर दी झज्जर पुलिस को चेतावनी

0
405
advocte
advocte
झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान पर झूठे मुकदमे को रद्द करवाने के लिए करेंगे रास्ता जाम : दीपक हुड्डा
संजीव कुमार, रोहतक :
रोहतक बार एसोसिएशन के सैंकड़ों अधिवक्ताओ नें आज महासचिव एडवोकेट दीपक हुड्डा के नेतृत्व में बैठक कर झज्जर पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर एडवोकेट दीपक हुड्डा ने कहा कि अगर झज्जर पुलिस ने झज्जर बार प्रधान के खिलाफ झूठा मुकदमा तुरन्त रद्द नहीं किया तो रोहतक के वकील रास्ता जाम करने पर मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी झज्जर पुलिस की होगी। महासचिव दीपक हुड्डा ने बताया कि झज्जर पुलिस ने एक महिला डाक्टर की शिकायत पर दो दिन पहले झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान अजीत सोलंकी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का एक झूठा मुकदमा दायर किया गया है। जिसे लेकर पूरे हरियाणा प्रदेश के अधिवक्ताओ में भारी रोष है। झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान पर झूठे केस को अगर जल्द ही रद्द नहीं किया तो हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे भारत के वकील सडकों पर रोष प्रकट करने आ जाएंगे। यदि पुलिस नहीं समझ रही है तो वह उसकी गलतफहमी है। हमने कानून और संविधान का सम्मान करते हुए लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है और आगे भी हम डटकर इसी प्रकार से काम करते रहेंगे।
महासचिव दीपक हुड्डा ने कहा कि अधिवक्ता ही अदालत को चलाते हैं इसलिए हमें पता है कि यह सब राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हो रहा है। इस प्रकार के झूठे मुकदमों का हम विरोध करते हैं और पुलिस को इसे तुरंत रद्द करने की मांग करते हैं। इस मौके पर सहसचिव आर.बी.हंस, उप्रप्रधान अभिजीत बजाड़ सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

SHARE