रोहतक: एमडीयू में पीपीटी प्रतियोगिता

0
232
Highlighting the achievements of the Faculty of Life Sciences
Highlighting the achievements of the Faculty of Life Sciences

संजीव कुमार, रोहतक:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं इनवायरमेंट ससटेनेबिलिटी (ईएसएम) सेल द्वारा आज राष्ट्रीय पेपर बैग दिवस के उपलक्ष्य में आनलाइन व्याख्यान तथा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण विज्ञान विभाग की अध्यक्षा एवं ईएसएम सेल की समन्वयिका प्रो. राजेश धनखड़ ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए राष्ट्रीय पेपर बैग दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। लाइफ साइंस संकाय के अधिष्ठाता प्रो. जेपी यादव ने लाइफ साइंस संकाय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

इग्नू, नई दिल्ली की प्रो. सुषमिता भास्कर ने कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के तौर पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने मानव कल्याण के लिए ससटेनेबल इनवायरमेंट बनाने बारे अपने विचार रखे। पीपीटी प्रतियोगिता में यूटीडी के 75 प्रतिभागियों की पीपीटी आनलाइन प्राप्त हुई। पर्यावरण विज्ञान विभाग की अनु कुमारी ने प्रथम, विधि विभाग की रविता ने दूसरा तथा पर्यावरण विज्ञान के विश्वजीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डा. दर्शना, डा. महक तथा डा. सविता ने निर्णायक मंडल के दायित्त्व का निर्वहन किया। डा. कृष्णकांत ने आभार प्रदर्शन जताया। आयोजन सचिव डा. रचना भटेरिया, डा. सुनील कुमार तथा डा. सोनू देहमीवाल ने कार्यक्रम का संचालन-समन्वयन किया। छात्र प्रिंस ने आयोजन में तकनीकी सहयोग दिया।

SHARE