रोहतक : पौधारोपण आज के समय की जरूरत : प्रो. राजबीर सिंह

0
311
Planting a tree, Prof. Rajbir
Planting a tree, Prof. Rajbir

संजीव कुमार, रोहतक :
पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं। इनके बिना धरा पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पर्यावरण संतुलन में भी पेड़-पौधों की अहम भूमिका है। ऐसे में पौधारोपण आज के समय की जरूरत है। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज विवि परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बेहतर पर्यावरण के लिए हरा-भरा कैंपस जरूरी है। उन्होंने विश्वविद्यालय समुदाय से आह्वान किया कि अपने घर, अपने गांव, अपने गली-मोहल्ले में पौधारोपण अवश्य करें, तथा अपने लगाए गए पौधों की देखभाल करें।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के 57वें जन्मदिन पर आज इस विशेष पौधारोपण कार्यक्रम में मदवि परिसर में 57 पौधे लगाए गए। इस पौधारोपण कार्यक्रम के तहत मदवि रेजिडेंसियल एरिया में स्थित तिकोना पार्क में आम व चीकू समेत अन्य फलदार पौधे लगाए गए।
रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, कुलपति के सलाहकार प्रो. एके राजन, अधिष्ठाता, डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार, डीन, कालेज डवैलपमेंट काउंसिल प्रो. ए.एस. मान, डीन प्रो. जेपी यादव, प्रो. हरीश कुमार, शोध निदेशक प्रो. अनिल कुमार छिल्लर, चीफ वार्डन बायज प्रो. रणदीप राणा, चीफ वार्डन गर्ल्ज प्रो. संजू नंदा, एफडीसी निदेशक प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रो. जेएस नांदल, प्रो. जेपी यादव, सीएमबीटी निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया, बॉटनी विभागाध्यक्षा प्रो. विनिता हुड्डा, प्रो. कुलताज सिंह, निदेशक रूसा प्रो. प्रदीप अहलावत, निदेशक एलुमनाई रिलेशन्ज प्रो. शालिनी सिंह, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी, निदेशक, आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक, जनसंपर्क निदेशक सुनित मुखर्जी, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, अधिशासी अभियंता जेएस दहिया, डा. सुरेन्द्र यादव, डा. सर्वजीत गिल, जीजेयू हिसार के एचआरडीसी के निदेशक प्रो. मनोज दयाल, चौ. देवीलाल विवि, सिरसा के जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डा. अमित सांगवान व डा. रवि कुमार, मदवि गैर शिक्षक कर्मचारी संघ अध्यक्ष रणधीर कटारिया, सुरक्षा नियंत्रक तरूण शर्मा, पीआरओ पंकज नैन, प्रभारी लीगल सैल सुभाष नरवाल, एसडीओ बागवानी निरंजन कुमार व बलजीत मलिक, मुख्य सुरक्षा अधिकारी बलराज सिंह बल्लू, अजमेर सिंह, धर्मेन्द्र दलाल, समेत अन्य विवि प्राध्यापकों एवं कर्मियों ने कार्यक्रम में पौधे लगाए।

SHARE