बहुतकनीकी के जीर्णोद्धार के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन

0
274
Formation of an 11-member committee for the revival of polytechnics
Formation of an 11-member committee for the revival of polytechnics

आज समाज डिजिटल, Rohtak News:
छोटू राम पॉलिटेक्निक के पूर्व छात्रों व वरिष्ठ स्टाफ सदस्यों की एक बैठक आज कॉफ्रेंस हॉल में संपन्न हुई। बैठक में बहुतकनीकी की पुरानी इमारत के जीर्णोद्धार के लिए 11 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया।

कार्यकारिणी में ये लोग हुए शामिल

इस कार्यकारिणी में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त एक्सईएन आर.एस. दहिया, इंजिनियर रोहतास सांगवान, धर्मवीर घनघस, डिप्युटी चीफ इंजीनियर आर.एस. बधवार, विनोद डांगी, सुनील राठी, सत्यवान शर्मा, रवि सोनी, कृष्ण दलाल को सर्वसम्मति से चुना गया। ज्ञात रहे कि सी.आर. बहुतकनीकी एलुमनाई एसोसिएशन ने तकरीबन 20 लाख रुपयों से ज्यादा की राशि संस्थान में स्थित पुरानी इमारतों की मरम्मत के लिए दी थी। प्रिंसिपल सुभाष दहिया व ओ.एस.डी. नवनीत अहलावत ने बताया कि यह कार्य करने की अनुमति जाट एजूकेशन सोसायटी की प्रशासक मोनिका गुप्ता ने प्रदान कर दी है।

इमारतों का दौरा कर जायजा लिया

प्रवक्ता डॉ. सितेंद्र पावडिया ने बताया की सारे सदस्यों ने आज इमारतों का मुआयना भी किया और कहां-कहां किस प्रकार की मरम्मत की जरूरत है के बारे में चर्चा की तथा जल्द ही विधिवत रूप से मेंटेनेंस कार्य की शुरूआत करने का फैसला लिया गया। प्रिंसिपल डॉ सुभाष दहिया ने सभी का स्वागत किया तथा डॉ सुखबीर सिंह किंहा ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर रामफल सिंह मदेरणा, करण सिंह अहलावत, विनोद डांगी, सोमबीर दहिया, किरन चावला, राजीव शर्मा, दलबीर सिंह, रवि नांदल, जगबीर बुरा, विकास नरवाल, बलराज सिंह, वजीर सिंह आदि शामिल रहे।

SHARE