सरकार जमीन का पत्र लाई तो ऐलान ए जश्न, अन्यथा ऐलान ए जंग: जयहिंद

0
349
Rohtak News Announcement a Celebration if the Government brings a Letter of Land
Rohtak News Announcement a Celebration if the Government brings a Letter of Land

संजीव कौशिक, Rohtak News:
सरकार अगर 22 तारीख को पहरावर में मनाई जा रही परशुराम जयंती पर गौड़ कॉलेज के नाम जमीन के कागज लाएगी तो ऐलान ए जश्न होगा। अगर सरकार ये नहीं करेगी तो पहरावर गांव से ऐलान-ए-जंग की शुरूआत होगी। ये बात नवीन जयहिंद ने पहरावर में होने वाली परशुराम जयंती को लेकर गांव ककराना में न्योता देते हुए कही।

ये है धर्मयुद्ध की शुरुआत

नवीन जयहिंद ने ग्रामीणों से कहा कि ये धर्मयुद्ध की शुरुआत है। जिस प्रकार अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है, उसी तर्ज पर रोहतक में भगवान परशुराम का मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि 22 मई को रोहतक में उसी जमीन पर परशुराम जयंती मनाई जाएगी। उस जमीन पर स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनाए जाएंगे, जिसमें सभी बिरादरी के बच्चे पढ़ेंगे व सबका इलाज होगा।

सरकार सही नीयत का सुबूत दे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ब्राह्मणों की जमीन पूरे सम्मान के साथ उनके हवाले करें। अगर ऐसा नही करते हैं तो ब्राह्मण समाज अपने आप उस जमीन पर कब्जा लेगा। सरकार के कुछ नुमाइंदे जनता के अंदर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि पहरावर की जमीन गौड़ संस्था को देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ये सभी बातें कार्यक्रम को फ्लॉप करने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नीयत वास्तव में ठीक है तो 22 तारीख को जमीन वापसी का पत्र लेकर जयंती में सरकार के नुमाइंदे पहुंचे। सर्व समाज की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।

SHARE