उधार न देना पड़े, इसलिए रचा था पांच लाख की लूट का ड्रामा Rohtak News

0
346
Rohtak News

संजीव कौशिक, रोहतक:

Rohtak News : खिड़वाली गांव के पास आभूषण साफ करने वाले कारीगर से पांच लाख की लूट नहीं हुई थी, बल्कि उसने उधारी देने से बचने के लिए लूट का ड्रामा रचा था। रविवार को पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ सोमवार को अदालत में झूठी सूचना देने पर आईपीसी की धारा 182 के तहत केस दर्ज कराएगी।

डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को पश्चिम बंगाल निवासी निमई कोले ने शिकायत दी कि वह अमृत कॉलोनी में परिवार सहित रहता है। (Rohtak News) साथ ही रोहतक के आभूषण व्यापारियों के लिए काम करता है। वह गोहाना संजय नाम के युवक से पांच लाख रुपये लेने गया था।

जब पैसे लेकर लौट रहा था तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा किया। वह खिड़वाली गांव के पास ड्रेन नंबर आठ के पास पहुंचा, जहां युवक चाकू मारकर उसका थैला छीनकर ले गए। सदर थाने में दो अज्ञात नकाबपोश युवकों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया गया था।

Rohtak News

SHARE