रोहतक: गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में मनाया वन महोत्सव

0
396
????????????????????????????????????

संजीव कुमार, रोहतक:
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओं के 108 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में कॉलेज प्रांगण में एक सौ आठ पौधे रोपित किये गए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य आनंद शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि आनंद शर्मा व प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने विधार्थियों व कॉलेज स्टाफ के साथ दो त्रिवेणी लगाकर किया। इसके बाद यूथ रेडक्रॉस,एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवकों ने एक सौ पौधे वितरित किये।

मुख्यातिथि हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य आनंद शर्मा ने कॉलेज सभागार में विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक घर के आँगन,कॉलेज प्रांगण व अन्य परिसरों में ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करके उनकी पेड़ बनने तक देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा प्रकृति का संरक्षण ही हमें प्राकृतिक आपदाओं से बचा सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल आजीविका का साधन नहीं है अपितु एक शिक्षक समाज को दिशा दिखने का कार्य करता है। शिक्षक से बेतरीन मार्गदर्शक हमारे जीवन में कोई भी नहीं हो सकता। यदि हमें जीवन को बदलना है तो उसका एक मात्र साधन शिक्षा ही है।

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा, यूथ रेडक्रॉस काउन्सलर तरुण वत्स, मंजू शर्मा, मनीषा कौशिक व डॉ कपिल कौशिक, एनएसएस अधिकारी डॉ सुखदेव शर्मा व डॉ सीमा शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि का सम्मान किया। इस मौके पर डॉ अंजू शर्मा,डॉ धर्मवीर भारद्वाज, डॉ दलबीर,डॉ संतोष शर्मा, पिंकी चौहान, डॉ सुरेंद्र शर्मा, डॉ मनीषा खासा, गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज प्राचार्य डॉ मनीष शर्मा, गौड़ ब्राह्मण संस्कृत कॉलेज प्राचार्य ममता शर्मा, डॉ ललित शर्मा, तपेंद्र शर्मा, मोहन शर्मा, उपासना दूहन, संदीप खरब, सुमित भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

SHARE