रोहतक : आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने की मीटिंग

0
461

संजीव कुमार, रोहतक :
आज सर्कल रोहतक की कार्यकारिणी मीटिंग व कन्वेंशन 5 अगस्त को दिल्ली जंतर मंतर पर जाना व 10 अगस्त को बिजली विधेयक 2021 के विरोध में हड़ताल करना। सरकार की तानाशाही रवैया के खिलाफ आज किसान मजदूर कर्मचारी छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इस बीजेपी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही किसान 9 महीने से बॉर्डर पर बैठे हैं जबकि कर्मचारी लगातार विरोध दर्ज करवा रहे हैं फिर भी यह तानाशाही सरकार मानसून सत्र में बिजली बिल 2021 को लाने जा रही है। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की आज इस मीटिंग में राज्य के चेयरमैन श्री देवेंद्र सिंह हुड्डा व स्टेट सेक्रेटरी प्रभु दयाल कर्मवीर सिवाच स्टेट मेंबर मनजीत इस मीटिंग में सर्कल सेक्रेटरी धर्मराज कुंडू व अतिरिक्त सर्कल सचिव विनोद कुमार व रोहतक की सभी यूनिटों के पदाधिकारी व अन्य सब सभी यूनिटों के सभी पदाधिकारी व कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य 5 अगस्त को दिल्ली जंतर मंतर पर यूनिटों की भागीदारी व 10 अगस्त को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी करना है। इस मीटिंग में विकास दहिया, सुनील शर्मा, मनवेंदर, संदीप जांगड़ा, सुनील हुड्डा, राय सिंह नेहरा, राजेश यादव, राकेश, भूपेंद्र, धर्मेंद्र, रविंदर, जगबीर, यतेंद्र, सुरेन्द्र दलाल, पुष्पेन्द्र, सुनील धनखड़, देव दीपक, अनुज कुंडू आदि पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

SHARE