रोहतक: 12वां निशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप

0
245

संजीव कुमार,रोहतक:
डीएलएफ रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा डीएल पार्क में 12वां वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। इसमें कुल 232 लोगों को वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई। मेगा वैक्सीनेशन शिविर में कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी देते हुए भारत गिरधर ने बताया कि आज भीषण गर्मी के मौसम में भी लोगों ने भारी उत्साह दिखाते हुए स्वयं को वैक्सीनेट करवाया। सर्वप्रथम लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया तत्पश्चात लोगों को वैक्सीनेट किया गया। वैक्सिनेट करने के पश्चात लोगों को 30 मिनट आॅब्जर्वेशन में रखा गया। भारत गिरधर ने कहा कि सहयोग, समर्पण, दृढ़ विश्वास से कोरोना को हराना है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए टीका बेहतर विकल्प है। टीकाकरण को लेकर अधिकांश लोगों में भ्रम हैं। वह भ्रम दूर कर लोगों को वैक्सीन लगवाना चाहिए। वैक्सीन लगवाने से ही इसके संक्रमण को रोका जा सकता है, वैक्सीन सुरक्षित है। कोरोना से बचाव का टीका ही एक मात्र उपाय है। भारत गिरधर ने कहा कि हमे जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीनेट करना होगा। ताकि वक्त रहते हुए कोरोना के खतरे को कम किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक को खुद के अलावा दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर मयूर मुदगिल, जतिन मलिक, मोहित हंस, पुलकित उप्पल, अजय उप्पल, दीपक बुधिराजा, भोलू आदि उपस्थित रहे।

SHARE