Rohingya and NRC issue raised in meeting of Sheikh Hasina and PM Modi: शेख हसीना और पीएम मोदी की मुलाकात में उठा रोहिंग्या और एनआरसी का मुद्दा

0
211

नई दिल्ली। आज पीएम मोदी ने भारत आर्इं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। शेख हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद कहा कि ‘मुझे खुशी है कि मुझे आज भारत और बांग्लादेश के बीच 3 और द्विपक्षीय परियोजनाओं के उद्घाटन का अवसर मिला। एक वर्ष में, हमने कुल 12 संयुक्त परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।’ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी से मुलाकात कर कहा कि भारत ने बांग्लादेश में विस्थापितों की मदद करने के लिए पहले से ही 120 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। इसके साथ ही इस बैठक में एनआरसी और रोहिंग्या का मुद्दा भी उठाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, भारत की तरफ से बांग्लादेश की हरसंभव मदद के लिए आश्वासन दिया गया। गौरतलब है कि पीएम मोदी और शेख हसीना की मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, धर्मेंद प्रधान और पीयूष गोयल भी मौजूद रहें।

SHARE