Road Safety Quiz Competition : सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित होने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के संबंध में राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुई बैठक

0
173
रोड़ सेफ्टी नियमों के बारे में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के संबंध में राजकीय महाविद्यालय में बैठक लेते उप-पुलिस अधीक्षक मोहिंद्र सिंह।
रोड़ सेफ्टी नियमों के बारे में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के संबंध में राजकीय महाविद्यालय में बैठक लेते उप-पुलिस अधीक्षक मोहिंद्र सिंह।
  • बैठक में सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल और ट्रैफिक कोऑर्डिनेटर रहे मौजूद
  • जिला के सभी स्कूलों में आयोजित की जाएगी रोड़ सेफ्टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता – मोहिंद्र सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Road Safety Quiz Competition, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में प्रिंसिपल मेजर एम.आर. लांबा और डीएसपी मोहिंद्र सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा विषय पर बच्चों को जागरूक करने के लिए रोड़ सेफ्टी नियमों के बारे में अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के संबंध में बैठक की गई। इस बारे में उप-पुलिस अधीक्षक मोहिंद्र सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2023 में इंटर स्कूल रोड़ सेफ्टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जिला के सभी स्कूलों में आयोजित की जाएगी। मीटिंग में सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल और ट्रैफिक कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे।

मीटिंग में मौजूद सभी से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक कॉलेज स्टूडेंट्स को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बारे में प्रोत्साहित किया जाए। डीएसपी ने बताया कि प्रतियोगिता से स्टूडेंट्स यातायात के नियमों के बारे में सीखेंगे और खुद जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करेंगे। डीएसपी ने कहा कि युवाओं को जागरूक करने का मतलब समाज को जागरूक करना है।

डीएसपी मोहिंद्र सिंह ने बताया कि अक्टूबर में इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की ब्लॉक स्तरीय परीक्षा कराई जाएगी। यह प्रतियोगिता चार लेवल पर होगी, लेवल चार में कॉलेज के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत का कारण सही प्रकार से वाहन न चलाना और दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का न पहनना, सीट बेल्ट न लगाना, तेज गति में वाहन चलाना होता है। दुर्घटना में अगर शरीर के किसी हिस्से पर चोट लगती है तो वह ठीक हो सकती है। यदि चोट सिर पर लग जाए तो ठीक होने की कम ही उम्मीद होती है।

प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को बिना लाइसेंस वाहन न चलाएं, इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही अगर लाइसेंस बन चुका है और दोपहिया वाहन चला रहे हैं तो तीन लोग एक साथ न बैठें, बिना हेल्मेट वाहन को घर से न निकालें। प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभिभावक भी इस मुहिम में भाग लें और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें।

यह भी पढ़े  : Srimad Bhagwat katha : श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव में हुआ भक्ति, ज्ञान-वैराग्य एवं गोकर्ण कथा का वर्णन

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch : 28 सितंबर को भाजपा कार्यालय कैथल पर विशाल प्रर्दशन करेगा जन शिक्षा अधिकार मंच व अन्य संगठन

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE