भिवानी : सड़क बनवाने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

0
442
पंकज सोनी, भिवानी :
भिवानी में सड़कों की खस्ता हालत से हर आदमी, राहगीर, चालक दुकानदार परेसान है। सड़को की इस हालत से आए दिन दुर्घटनाओं की संभावनाएं रहती है। कोई बड़ा हादसा होने से पहले प्रशासन इन हालातों की तरफ ध्यान दे इसको लेकर भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक ने बावड़ी गेट पर दुकानदारों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। सड़क निर्माण के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक ने कहा कि हरियाणा सरकार सड़को के निर्माण पर काफी जोर दे रही है और हाईवे चकाचक बन रहे हैं लेकिन भिवानी शहर की सड़कों को हालत इसके विपरीत है। जेपी ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई थी। लेकिन तोड़ी गई सड़को का दोबारा बनाने का काम नही किया गया। उन्होंने कहा कि बारिश होने से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्हीने कहा कि टूटी सड़को के वाहनों को तो आने जाने में परेशानी होती ही है साथ मे यहां पर उड़ती धूल से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। बावड़ी गेट पर प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने भिवानी जिला प्रशासन से सड़क बनाने के लिए मांग की। इस मौके पर राजू मिस्त्री, सुरेश शर्मा, अप्पू कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार, सावन कुमार, मुरारी लाल, पवन शर्मा, प्रदीप जांगड़ा, रामजीलाल आदि दुकानदार मौजूद रहे।

SHARE