Restoration of Article 370 with the help of China … Farooq Abdullah surrounded by statement: चीन की मदद से अनुच्छेद 370 की बहाली…बयान पर घिरे फारूक अब्दुल्ला

0
198

नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि चीन की मदद से अनुच्छेद 370 की बहाली हो सकती है। इस बयान के बाद भाजपा ने अब्दुल्ला को घेरा था। अब कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अब्दुल्ला के इस बयान पर उन्हें घेरा। अभिेषेक मनु सिंधवी ने कहा कि कि फारूक अब्दुल्ला का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना और निंदनीय है। हालांकि, एनसी की ओर से इस बयान के संदर्भ में सफाई दी गई। एनसी ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के बयान का गलत मतलब निकाला गया। अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ”राजनीतिक विचारधारा, मतभेद, मनभेद सब अपनी जगह हैं, लेकिन उस वक्त जब चीन हमारी सरहदों पर नापाक इरादों के साथ तैनात है, तब फारूक अब्दुल्ला का चीन के पक्ष में बयान न केवल बेहद गैर जिम्मेदाराना है बल्कि निंदनीय भी। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस बात से इनकार किया कि अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि चीन के सहयोग से अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा । जबकि भाजपा पर आरोप लगाया कि टीवी इंटरव्यू में उनकी टिप्पणियों को पूरी तरह पलट दिया ।

SHARE