Relief From Pollution Due To Rain : बारिश के कारण प्रदूषण से राहत, सोनीपत की हवा भी साफ

0
785
Relief From Pollution Due To Rain
Relief From Pollution Due To Rain

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Relief From Pollution Due To Rain : हरियाणा में पिछले दो दिन से चल रही बारिश प्रदेश के लोगों के लिए राहत लेकर आई है। इस लगातार बारिश से अंबाला और आसपास के जिलों का वातावरण तो साफ हुआ ही है। इससे भी बड़ी बात यह है कि इससे फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत के वातवरण में सुधार देखने को मिल रहा है। सबसे साफ दवा सोनीपत में दर्ज की गई। गुरुग्राम का आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 93 है, जो संतोषजनक श्रेणी में है। एक सप्ताह पहले तक यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक अत्यंत खराब श्रेणी में था।

फरीदाबाद की हवा में भी सुधार Relief From Pollution Due To Rain

इस बारिश के कारण देखने में आया है कि जिस जिले में अधिक प्रदूषण था वहीं सबसे अधिक सुधार नजर आ रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार को 77 रहा। ये हवा की गुणवत्ता के हिसाब से संतोषजनक है। एक सप्ताह पहले तक फरीदाबाद में प्रदूषण अत्यंत खराब श्रेणी में था। हरियाणा के ज्यादातर जिलों में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई है। रविवार को हिसार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 74, पानीपत का 87, सोनीपत का 49, जींद का 52, रोहतक का 84 दर्ज हुआ। जो कि संतोषजनक श्रेणी में आता है।

अभी छाए रहेंगे बादल Relief From Pollution Due To Rain

मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इससे साफ है कि हरियाणा की हवा में और सुधार होगा। हालांकि 9 जनवरी के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान के साथ-साथ हवा की गति में धीरे-धीरे कमी के कारण हवा की गुणवत्ता खराब होने की संभावना है, ये सभी प्रदूषकों के कम फैलाव के लिए जिम्मेदार होते हैं।

खतरे से ऊपर था दो दिन पहले प्रदूषण Relief From Pollution Due To Rain

बता दें कि अब से दो दिन पहले तक हरियाणा के इन जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका था, लेकिन बारिश के बाद इसमें काफी राहत देखने को मिली है। हरियाणा में बारिश से एक तरफ लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है तो दूसरी तरफ बारिश की वजह से ठंड में भी इजाफा हुआ है।

Relief From Pollution Due To Rain

READ ALSO : Anganwadi Workers Update यूनियन प्रतिनिधि मंडल की प्रधान सचिव से चंडीगढ़ में 10 को होगी वार्ता

Connect With Us:-  Twitter Facebook