Ramnagari Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 1000 से ज्यादा परिवारों को वितरित किये अक्षत निमन्त्रण:-भंडारी*

0
70
1000 से ज्यादा परिवारों को वितरित किये अक्षत निमन्त्रण
1000 से ज्यादा परिवारों को वितरित किये अक्षत निमन्त्रण
  • राम नगरी अयोध्या के साथ साथ पूरे देश में 22 जनवरी को होगा दीपोत्सव*

Aaj Samaj (आज समाज), Ramnagari Ayodhya, करनाल, 10 जनवरी, इशिका ठाकुर : 

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसे लेकर राम नगरी के साथ पूरे देश में उत्साह का माहौल है.श्री राम जन्मभूमि पर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आज करनाल के सैक्टर-14 में पार्षद मेघा भंडारी ने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर अक्षत निमंत्रण दिया। प्रत्येक घर में अक्षत प्रदान करने के साथ-साथ सेक्टर वासियों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह भी किया गया। लगभग 100 से ज्यादा परिवारों ने अक्षत का भगवान श्री राम जी के उद्घोषों, शंख ध्वनि और पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया।

पार्षद मेघा भंडारी ने कहा कि इस दिन का लोग बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं, जिलेभर के रामभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।पार्षद मेघा भंडारी ने राम दूत बनकर घर घर प्रभु श्री राम जी का आमंत्रण पहुंचाने लोगों से आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाईव प्रसारण के माध्यम से करनाल के सभी मंदिरों में बडी-बडी एलईडी लगाकर दिखाया जाएगा और भंडारा भी लगाया जायेगा। इस अवसर पर 100 से अधिक घरों में जाकर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया। पार्षद मेघा भंडारी ने आगे बताया कि पूरे देश भर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए ‘अक्षत निमंत्रण महा-अभियान’ चल रहा है। इसके तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी घर-घर अक्षत दे रहे हैं। निर्माणाधीन मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। नए साल के साथ ही ये महा अभियान शुरू हो गया था।

उन्हांेने बताया कि भगवान राम 500 वर्षों के वनवास के बाद अपने घर में लौट रहे हैं। ऐसे में घर-घर जाकर हिन्दुओं से कहा जा रहा है कि वो प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपने आसपास के मंदिर में पहुँचें और वहीं से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें।

यह भी पढ़ें  : BJP leader Engineer Manish Rao : 303 दिनों से चल रहा है ग्रामीणों का धरना

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE