Rajasthan Crime: अल कायदा आतंकी मॉड्यूल के 6 संदिग्धों ने भिवाड़ी के सारेकलां गांव में ले रखे थे 2 कमरे

0
182
Rajasthan Crime अल कायदा आतंकी मॉड्यूल के 6 संदिग्धों भिवाड़ी के सारेकलां गांव में ले रखे थे 2 कमरे
Rajasthan Crime : अल कायदा आतंकी मॉड्यूल के 6 संदिग्धों भिवाड़ी के सारेकलां गांव में ले रखे थे 2 कमरे

Sarekal Village, Bhiwadi, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के भिवाड़ी के चौपानकी थाना इलाके में हाल ही में आतंकी संगठन अल कायदा के ट्रेनिंग कैंप का पता चलने के बाद अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसी सप्ताह यहां सारेकलां गांव से 6 संदिग्ध आतंकी पकड़े हैं। दिल्ली पुलिस के खुलासे बाद स्थानीय पुलिस ने भी जब अपनी जांच तेज की तो नए खुलासे होने लगे हैं।

थाने से महज 600 मीटर की दूरी पर आवासीय कॉम्प्लेक्स

स्थानीय पुलिस की जांच में अब सामने आया है कि अल कायदा आतंकी मॉड्यूल के 6 संदिग्धों ने सारेकलां गांव में मजदूरों के लिए बने आवासीय कॉम्प्लेक्स में दो कमरे किराए पर ले रखे थे। यह कॉम्प्लेक्स चोपानकी थाने से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित है। संदिग्ध कमरा नंबर 83 और 84 में रहते थे। 3000 रुपए प्रति माह के हिसाब से उन्होंने ये कमरे किराए पर ले रखे थे।

अक्सर अपने कमरों के गेट बंद रखते थे संदिग्ध

सभी संदिग्ध अक्सर अपने कमरों के गेट बंद रखते थे और आसपास रहने वाले लोगों से ये कोई संबंध नहीं रखते थे। न ही ये किसी से बातचीत करते थे। कब आते थे और कब जाते थे पड़ोसियों को इसका कुछ पता नहीं चलता था। जिस कॉम्प्लेक्स में रहते थे उस इमारत में कुल 120 कमरे हैं।

जानें कमरे में क्या मिला

संदिग्ध आतंकियों के कमरे बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर हैं। पुलिस जब उनके कमरा नंबर 83 में पहुंची तो वहां कुछ खास सामान नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ने इन कमरों को सील नहीं किया है। 83 नंबर के कमरे में एक जोड़ी जूते, एक जोड़ी चप्पल, पानी की पांच खाली बोतलें, भीगे हुए चने, बिरयानी के चावल, प्लेट, पांच तकिए और गद्दे पड़े मिले हैं। बाथरूम में एक बाल्टी और मग मिला है।