Rajasthan Assembly Elections का रोडमैप तैयार, पायलट बोले मिलकर लड़ेंगे इलेक्शन

0
158
Rajasthan Assembly Elections
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ आयोजित बैठक में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और पार्टी नेता सचिन पायलट।

Aaj Samaj (आज समाज), Rajasthan Assembly Elections, नई दिल्ली: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस का पूरा ध्यान एक एंटी इनकंबेंसी के असर के खिलाफ राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने पर है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बीते कल बैठक कर प्रदेश में होने वाले चुनावों का रोडमैप तैयार किया गया।

  • मीटिंग में दिग्गजों सहित कुल 28 नेता शामिल हुए

राजस्थान में कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी : वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा राजस्थान में कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार राजस्थान में एंटी इनकंबेंसी के असर के खिलाफ एक बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।

पायलट व गहलोत के बीच दूरियां कम करने पर भी चर्चा

बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गजों सहित कुल 28 नेता शामिल हुए। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत वर्चुअली रूप से मीटिंग में शामिल हुए। बैठक में चुनाव तैयार पर चर्चा के अलावा सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच दूरियों को कैसे कम किया जाए इस पर भी चर्चा हुई। सत्ता विरोधी लहर को कैसे रोका जाए, इसपर भी चर्चा हुई।
हालांकि मीटिंग के बाद सचिन पायलट ने कहा कि हम राजस्थान में मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

मुझे खुशी है मेरे द्वारा उठाए मुद्दों पर राज्य सरकार ने ध्यान दिया : पायलट

सचिन पायलट ने कहा, इस बैठक में मैंने पिछली भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार, पेपर लीक, राजस्थान लोक सेवा आयोग में सुधार के मुद्दे उठाए। मुझे खुशी है कि पार्टी ने इस पर ध्यान दिया। पायलट ने आगे कहा,हमने सभी मुद्दों पर खुले मन से चर्चा की और सभी ने विश्वास जताया कि हम राजस्थान में दोबारा सरकार बना सकते हैं।

अनुशासन का पालन करने पर भी हुई चर्चा : वेणुगोपाल

के सी वेणुगोपाल ने यह भी कहा बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पार्टी में अनुशासन का पालन किया जाएगा, पार्टी मंच के बाहर कोई भी बात नहीं करेगा; अवज्ञा के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे जानकारी दी कि उम्मीदवारों का निर्णय सितंबर के पहले सप्ताह तक किया जाएगा; जीतने की क्षमता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE