निबंध लेखन प्रतियोगिता व संगीत गायन विभाग द्वारा संगीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व अंताक्षरी का आयोजन किया गया

0
299
Quiz competition and antakshari was organized
Quiz competition and antakshari was organized

इशिका ठाकुर,इंद्री:
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी में प्राचार्य डॉ सतीश कुमार भारद्वाज के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग समिति द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता व संगीत गायन विभाग द्वारा संगीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व अंताक्षरी का आयोजन किया गया | निबंध लेखन प्रतियोगिता में लगभग 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया |

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व अंताक्षरी का आयोजन किया गया

विद्यार्थियों ने नेतृत्व की शक्ति, उद्यमिता एवं नवाचार की भूमिका, वस्तु एवं सेवा कर, आत्मनिर्भर भारत व कैशलेस अर्थव्यवस्था विषय पर निबंध लेखन के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए | निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन वाणिज्य समिति प्रभारी प्रोफेसर पूजा व संगीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व रागों पर आधारित अंताक्षरी संगीत गायन विभाग के अध्यक्षा डॉक्टर मीरा के नेतृत्व में किया गया | वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया | निबंध लेखन में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर रीटा अरोडा, प्रोफेसर डिंपल, प्रोफेसर प्रदीप ने निभाई |

इस प्रतियोगिता मे भावना ने प्रथम, कुलदीप ने द्वितीय तथा अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व संगीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुमारी खुशी ,अतुल, सुमन ,खुशबू सावन ,पंकज ने सभी प्रश्नों के उत्तर बहुत सटीक दिए। संगीत गायन विभाग द्वारा शास्त्री संगीत के रागों पर आधारित फिल्मी गीतों की अंताक्षरी भी आयोजित की गई । जिसमें यश्विनी कुमार ने प्रथम, विशाल ने द्वितीय स्थान व सुरेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l इसी के साथ बीए अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र मोनू ने 25 नवंबर 2022 से 27 नवंबर 2022 तक रोहतक मॆ आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में रजत पदक जीता l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया |

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को दी बधाई

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के अन्य सदस्य प्रोफेसर रजनी, प्रोफेसर मंजू, प्रोफेसर निर्मला व प्रोफेसर सुमन भी उपस्थित रहे | प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल संचालन पर समस्त वाणिज्य विभाग, संगीत गायन विभाग व सभी प्रतिभागियों को बधाई दी |

ये भी पढ़ें :पुलिस ने एमबीबीएस छात्रों को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में जाने से रोका

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफतार, चोरी की 2 मोटर साईकिल बरामद

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम

SHARE