Putin Praised PM Modi: देश हित के विपरीत फैसले लेने के लिए पीएम मोदी को मजबूर नहीं किया जा सकता

0
67
Putin Praised PM Modi
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।

Aaj Samaj (आज समाज), Putin Praised PM Modi, मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि जब राष्ट्रीय हितों की रक्षा की बात आती है तो भारतीय प्रधानमंत्री के सख्त रुख की प्रशंसा की जाती है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, मैं कल्पना नहीं कर सकता कि पीएम मोदी को किसी भी ऐसे कदम, कार्य यह किसी भी तरह का ऐसा फैसला लेने के लिए डराया, धमकाया अथवा मजबूर नहीं किया जा सकता है जो भारत या वहां के लोगों के राष्ट्रीय हितों के विपरीत हो। 14वें वीटीबी इंवेस्टमेंट फोरम ‘रूस कॉलिंग’ में उन्होंने गुरुवार को यह बात कही।

  • सभी दिशाओं में विकसित हो रहे मास्को-नई दिल्ली के रिश्ते

मोदी के सख्त रुख से आश्चर्यचकित भी हूं

पुतिन ने कहा, वैसे मैं इस बारे में कभी बात भी नहीं करता, लेकिन मैं केवल यह देखता हूं कि बाहर क्या हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो, मैं भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए वहां के प्रधानमंत्री के सख्त रुख से आश्चर्यचकित भी होता हूं। भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर रूस के राष्ट्रपति ने कहा, मास्को-नई दिल्ली के रिश्ते सभी दिशाओं में विकसित हो रहे है और भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा अपनाई गई नीति दोनों देशों के बीच संबंधों की मुख्य ‘गारंटी’ है।

दोनों देशों के बीच बढ़ रहा कारोबार

द्विपक्षीय व्यापार के विस्तार में तेजी लाने के लिए दोनों देश क्या कर सकते हैं, इस पर पुतिन ने कहा, नई दिल्ली और मास्को के बीच कारोबार बढ़ रहा है। पिछले साल यह प्रति वर्ष 35 बिलियन डॉलर था और इस साल की पहली छमाही में ही यह 33.5 बिलियन डॉलर था, यानी व्यापार में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा, हां हम सभी समझते हैं कि काफी हद तक, रूसी ऊर्जा संसाधनों पर छूट के कारण भारत को प्राथमिकताएं मिलती हैं। खैर, वह वास्तव में सही काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE